लंच तक भारत का स्कोर 80/4; कोहली बतौर कप्तान 8वीं बार जीरो पर आउट, धोनी की बराबरी की

Game

(www.arya-tv.com)इंडिया और इंग्लैंड के बीच 4 टेस्ट की सीरीज का चौथा और आखिरी मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। दूसरे दिन भारतीय टीम ने लंच तक 4 विकेट गंवाकर 80 रन बना लिए। फिलहाल, रोहित शर्मा क्रीज पर हैं। वहीं, इंग्लैंड ने पहली पारी में 205 रन बनाए। विराट कोहली बतौर कप्तान 8वीं बार जीरो पर आउट हुए। इस मामले में उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी की बराबरी कर ली।

भारतीय टीम ने दूसरे दिन 1 विकेट पर 24 रन से आगे खेलना शुरू किया। टीम 17 रन ही जोड़ सकी थी कि 2 बड़े विकेट गंवा दिए। पहले चेतेश्वर पुजारा 17 रन बनाकर LBW हुए। उन्हें स्पिनर जैक लीच ने सीरीज में चौथी बार आउट किया। इसके बाद कप्तान विराट कोहली बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। उन्हें तेज गेंदबाज बेन स्टोक्स ने विकेटकीपर बेन फोक्स के हाथों कैच आउट कराया।

80 रन पर टीम इंडिया को चौथा झटका लगा। अजिंक्य रहाणे 27 रन बनाकर जेम्स एंडरसन की बॉल पर आउट हुए। स्टोक्स ने उनका कैच लिया। रहाणे ने रोहित के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 39 रन की पार्टनरशिप की।

करियर में 2 बार एक सीरीज में खाता नहीं खोल सके कोहली
कोहली टेस्ट करियर में दूसरी बार एक सीरीज में 2 बार शून्य पर आउट हुए। इस सीरीज में मोइन अली भी उन्हें शिकार बना चुके हैं। इससे पहले 2014 में इंग्लैंड के खिलाफ ही 2 बार खाता नहीं खोल सके थे। तब इंग्लैंड दौरे पर लियाम प्लंकेट और जेम्स एंडरसन ने उन्हें आउट किया था।

पहली पारी में टीम इंडिया की खराब शुरुआत

टीम इंडिया की पहली पारी में शुरुआत बेहद खराब रही। मैच के पहले दिन ओपनर शुभमन गिल लगातार 5वीं पारी में असफल रहे। पारी के पहले ओवर की तीसरी बॉल पर शुभमन बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। जेम्स एंडरसन ने उन्हें LBW किया।

स्टोक्स की बॉल रोहित के हेलमेट में लगी
31वें ओवर की तीसरी बॉल रोहित शर्मा के हेलमेट में लगी थी। यह ओवर तेज गेंदबाज बेन स्टोक्स का था। इसके बाद कन्कशन प्रोटोकॉल के तहत फिजियो को मैदान पर बुलाया गया। उन्होंने रोहित का चैकअप किया। भारतीय ओपनर रोहित गंभीर चोट नहीं आई और उन्होंने फिर से खेलना शुरू किया।

पुजारा को मिला जीवनदान
22वें ओवर की आखिरी बॉल पर चेतेश्वर पुजारा को जीवनदान मिला था। स्पिनर जैक लीच की बॉल पर विकेटकीपर बेन फोक्स ने यह कैच छोड़ा। इस समय पुजारा 16 रन पर खेल रहे थे। वे जीवनदान का फायदा नहीं उठा सके और 17 रन पर आउट हो गए।