विजय हरि ट्रस्ट द्वारा अयोध्या में श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में किया तहरी भोज व दीपोत्सव 

Lucknow

राजधानी लखनऊ । वृन्दावन कालोनी सेक्टर 6 में 22 जनवरी दिन सोमवार (पौष शुक्ल पक्ष द्वादशी) अयोध्या के राम मंदिर का उद्घाटन और रामलला की प्राण प्रतिष्ठा माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा किया गया आज का दिन पूरे भारतवर्ष के लिए ऐतिहासिक क्षण लेकर आया है। आज ही रामलला टेंट से निकलकर मुख्य मंदिर में पूरे विधि विधान से विराजमान हुए हैं रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर पूरे देश में एक भव्य नज़ारा देखने को मिल रहा है। बच्चे हो या बुजुर्ग सबके चेहरे पर इसकी ख़ुशी नज़र आ रही कि आख़िरकार रामलला का अयोध्या में आगमन हो गया ऐसे में रामलला के आगमन पर लोग एक दूसरे को बधाइयां भी दे रहे हैं। यह दिन भी दिवाली की तरह ही ख़ास है और अयोध्या नगरी ही नहीं देश के कई शहर रोशनी से जगमगा रहे हैं और हर जगह राम नाम की धुन सुनाई दे रही है। ऐसे में विजय हरि ट्रस्ट के माध्यम से एक समय का भोजन विभिन्न स्थानों पर वितरण करने का कार्यक्रम किया गया, और सभी को मोमबत्ती देकर चारों ओर उजाला करने के लिए प्रोत्साहित किया । इस उपलक्ष्य में सभी श्रद्धालुओं को तहरी भोज ट्रस्ट द्वारा कराया गया ।

इसी क्रम में विजय देवी, सबा परवीन, नैना जयसवाल, प्रिंस जयसवाल, अंजलि जयसवाल, सुजीत जयसवाल, डॉक्टर सज्जाद, काजी अहमद, प्रभात तिवारी, कृष्ण यादव, शशांक त्रिपाठी, अनीता सिंह, अनामिका कुमारी, सीमा सिंह, नितिन साहू, खुशबू गुप्ता, नीतू सैनी, नितिन राठौर, नितिन श्रीवास्तव, मोहन चंद्र जोशी, शकीला बानो, सुनन्दा साहू उपस्तिथ रहकर दीप प्रज्वलित किया ।