राजस्थान में दिग्गजों का डेरा, आज भी पीएम मोदी, राहुल गांधी समेत बड़े नेताओं की रैलियां

National

www.arya-tv.com) राजस्थान विधानसभा चुनाव प्रचार में अब महज दो दिन का समय शेष बचा है। आज बुधवार और कल गुरुवार शाम तक ही प्रचार किया जा सकेगा। चूंकि शनिवार 25 नवंबर को मतदान है। ऐसे में गुरुवार 23 नवंबर की शाम को प्रचार प्रसार का शोर थम जाएगा। मतदान के पहले दिन कोई भी राजनैतिक दल जनसभाओं, रैलियों और रोड शो का आयोजन नहीं कर सकेंगे।

केवल पैदल घूमते हुए वोट मांग सकेंगें। राजस्थान में बीजेपी और कांग्रेस की ताबड़तोड़ सभाएं हो रही है। पीएम मोदी लगातार पांचवें दिन राजस्थान दौरे पर है। पीएम मोदी आज डूंगरपुर और भीलवाड़ा के जहाजपुर में जनसभाओं को संबोधित करेंगे। उधर राहुल गांधी भी तीन जिलों में तीन जनसभाओं को संबोधित करेंगे।

बीजेपी कांग्रेस के दिग्गज नेताओं के आज के कार्यक्रम

नरेन्द्र मोदी – प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज दोपहर 12 बजे डूंगरपुर जिले के सागवाड़ा स्थित राजकीय भीखा भाई महाविद्यालय में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद वे दोपहर 3 भीलवाड़ा जिले के जहाजपुर विधानसभा क्षेत्र के कोटड़ी स्थित मैदान में चुनावी सभा करेंगे।

राहुल गांधी – कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज सुबह 11 बजे धौलपुर जिले के राजाखेड़ा में, दोपहर 2 बजे भरतपुर जिले के नदबई में और शाम 4 बजे गंगापुर सिटी में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे।

जेपी नड्डा – भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी आज प्रदेश दौरे पर हैं। वे सुबह 11 बजे सीकर जिले के दांतारामगढ़ में और दोपहर 1 बजे दौसा में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे।

अमित शाह – केंद्रीय मंत्री अमित शाह दोपहर 12 बजे पाली जिले के जैतारण में और शाम 4 बजे जालौर जिले के रानीवाड़ा में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे।

Congress Manifesto: किसानों को ब्याज मुक्त ऋण और 10 लाख युवाओं को नौकरी का वादा, पढ़ें कांग्रेस के घोषणा पत्र की खास बातें

अशोक गहलोत – मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज दोपहर 12 बजे पाली जिले के सोजत में, दोपहर 1 बजे जोधपुर के पीपाड़ में, दोपहर 3 बजे बालेसर में, शाम 4 बजे चोखा में और शाम 5 बजे चौपासनी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी और शाम 7 बजे घंटाघर इलाके में जनसंपर्क कार्यक्रमों में शामिल होंगे।

शिवराज सिंह चौहान – राजस्थान चुनाव में बीजेपी प्रत्याशियों के समर्थन में शिवराज सिंह चौहान वैर, देवली और हिण्डौली में सभा को संबोधित करेंगे। इससे पहले सुबह 11.30 बजे जयपुर में पार्टी कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे। इसके बाद 12.10 बजे विधानसभा वैर, 1:10 बजे विधानसभा देवली और 2 बजे विधानसभा हिण्डौली में होगी चुनावी सभा होगी।