लम्बे इंतजार के बाद सीओडी पुल पर नए साल में फर्राटा भरेंगे वाहन

Kanpur Zone UP

कानपुर।(www.arya-tv.com) वर्षों से रामादेवी से टाटमिल आने वाली सीओडी पुल की लेन पर वाहन दौड़ाने का सपना जल्द ही पूरा होने वाला है। लंबे इंतजार के बाद आखिरकार सीओडी पुल की दूसरी लेन बनकर तैयार हो गई है। सोमवार को परीक्षण के तौर पर सबसे पहले इस पुल से जिलाधिकारी की गाड़ी गुजरेगी। जल्द ही दोपहिया व चौपहिया वाहनों के लिए इस लेन को भी खोल दिया जाएगा। रविवार को एनएच पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता एसपी ओझा ने बताया कि पुल की दूसरी लेन पूरी तरह से बनकर तैयार हो गई है। अब राहगीर पुल की दोनों लेन पर चल सकेंगे। इससे आएदिन लगने वाले जाम से भी सभी को निजात मिलेगी। उन्होंने कहा कि पुल की लेन को लेकर सभी तरह की दिक्कतों को दूर कर लिया गया है। पुल की टेस्टिंग व छोटे-मोटे काम पूरा करने के बाद इसे जनता के लिए खोल दिया जाएगा

सीओडी पुल की दूसरी लेन पर निर्माण कार्य और वाहनों का आवागमन न होने से टाटमिल चौराहा तक वाहनों की लंबी कतार रोज लगती थी। एक ही लेन से दोनों तरफ के वाहन निकलने से हादसे का भी खतरा रहता है। जो राहगीर जाम में फंसते, वह प्रशासनिक अफसरों को जमकर कोसते थे। पुल की दूसरी लेन समय से बनाने को लेकर सांसद सत्यदेव पचौरी व औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना ने कुछ दिनों पहले निरीक्षण कर अफसरों की क्लास भी लगाई थी। हालांकि अब लेन बनकर तैयार है, तो इससे जनता को काफी राहत मिलेगी।