ठंड का फायदा उठाकर चोरोें ने की ज्वेलरी शॉप में चोरी

Kanpur Zone UP

कानपुर।(www.arya-tv.com)  कड़ाके की ठंड में चोरों ने घाटमपुर के कानपुर हाईवे स्थित मंडी समिति के समीप रविवार मध्य रात एक ज्वेलरी शॉप का शटर तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोर इतने शातिर थे कि उन्होंनेे सीसीटीवी के कैमरों का रुख हाईवे की ओर मोड़ मॉनीटर हार्डडिस्क के तार भी नोंच डाले, जिससे वह कैमरों में कैद न हो सकें। गनीमत रही कि चोर जेवरात वाली तिजोरी को नही तोड़ पाए।

घाटमपुर के मोहल्ला सदर बाजार निवासी प्रदीप गुप्ता की मंडी समिति के समीप सराफा की दुकान है। सोमवार भोर पहर दुकान के पास रहने वाले पड़ोसी जागे तो ज्वेलरी शॉप का शटर टूटा देखा। उनकी सूचना पर पहुंचे प्रदीप को दुकान का साइड शटर टूटा व अंदर सामान अस्त व्यस्त पड़ा मिला। चोरों ने साइड से शटर की दीवार को काटने के बाद छत से उठाकर लाई गई बल्ली के सहारे शटर को तोड़ा था। चोरों नेे दुकान की एक अलमारी को तोड़ डाला व गुल्लक और अन्य सामान बिखेरने के बाद कुछ पुराने जेवरात, 20 हजार की रेजगारी व आर्टिफिसियल जेवर ले जाने में कामयाब रहे।

प्रदीप के मुताबिक चोर दुकान का धर्मकांटा भी ले गए हैं। उन्होंने करीब एक लाख का माल चोरी होने की बात कही। सराफ की सूचना पर 112 पीआरवी व कस्बा चौकी पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर छानबीन करने के साथ ही आसपास के लोगों से पूछताछ की। कुछ लोगों ने रविवार को एक महाराष्ट्र के नंबर वाली संदिग्ध कार के दिन भर घूमने की जानकारी देकर आशंका जताई। कस्बा चौकी प्रभारी सत्यपाल सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर घटना का पर्दाफाश किया जाएगा।