बीजेपी की ‘यात्रा’ से गायब वसुंधरा राजे, सीएम गहलोत संग आईं नजर, राजस्थान में पक गई ‘नई खिचड़ी’?

National

(www.arya-tv.com) राजस्थान में इन दिनों विधानसभा चुनाव के लिए सरगर्मी बढ़ गई है। सत्ताधारी कांग्रेस और विपक्षी बीजेपी के बीच चुनावी मुकाबला बेहद रोचक माना जा रहा है। बीजेपी ने राज्य में ‘परिवर्तन संकल्प’ यात्रा निकाली। इस यात्रा में ज्यादातर पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे गायब रहीं।

बीजेपी की यात्रा से गायब रहने वालीं वसुंधरा राजे ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद राज्य में राजनीतिक हलचल बढ़ गई। लोगों के मन में वसुंधरा राजे को लेकर सवाल उठने लगे, क्या राजस्थान में कोई नई खिचड़ी पक रही है? क्या वसुंधरा राजे प्रेशर पॉलिटिक्स कर रही हैं?

दरअसल सीएम गहलोत और वसुंधरा राजे की मुलाकात कॉन्स्टिट्यूशन क्लब ऑफ राजस्थान के उद्घाटन के मौके पर हुई। इस दौरान दोनों ने एक-दूसरे के कुछ देर बातचीत की। सामने आई तस्वीर में बीजेपी नेता राजेंद्र राठौड़ और सीएम अशोक गहलोत एक सोफे पर बैठे हुए हैं। वहीं दूसरे सोफे पर विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे बैठी हुई हैं।

इस मुलाकात को लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। कुछ लोगों का मानना है कि यह मुलाकात दोनों नेताओं के बीच किसी समझौते की ओर इशारा करती है। वहीं, कुछ लोग इसे केवल एक औपचारिक मुलाकात बता रहे हैं।

क्या पीएम मोदी की जयपुर रैली में शामिल होंगी वसुंधरा राजे

वसुंधरा राजे को बीजेपी का सबसे मजबूत चेहरा माना जाता है। उन्होंने दो बार राजस्थान की मुख्यमंत्री के रूप में कार्य किया है। हालांकि, पिछले कुछ समय से उनकी पार्टी के साथ कुछ मतभेद रहे हैं। इस वजह से उनका चुनाव प्रचार में सक्रिय रूप से शामिल नहीं होना कई सवाल खड़े कर रहा है। सवाल है कि क्या वसुंधरा राजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आगामी जयपुर रैली में शामिल होंगी।

18 दिन तक परिवर्तन यात्रा से क्यों दूर रहीं वसुंधरा राजे

इससे पहले, वसुंधरा को पिछले विधानसभा चुनाव से पहले आयोजित बीजेपी की परिवर्तन यात्रा, सुराज संकल्प यात्रा और अन्य यात्राओं में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते देखा गया था। इस बार भी जब चार जगहों से परिवर्तन यात्राएं शुरू हुईं तो वह केंद्रीय नेतृत्व के साथ मंच साझा करती नजर आईं। हालांकि, इसके बाद वह करीब 18 दिनों तक इन यात्राओं से दूर रहीं।

सूत्रों के मुताबिक, राजस्थान चुनाव से सीधे तौर पर जुड़े दिल्ली के शीर्ष नेताओं और वसुंधरा राजे के बीच एक खालीपन पैदा हो गया है। इस ‘गतिरोध’ को देखते हुए सवाल उठ रहे हैं कि क्या वसुंधरा 25 सितंबर को जयपुर में पीएम मोदी की रैली में शामिल होंगी? बीजेपी की परिवर्तन संकल्प यात्रा का समापन 25 सितंबर को जयपुर में होगा।

दिल्ली में डाला ढेरा, फिर गहलोत संग नजर आईं वसुंधरा

वसुंधरा राजे ने पिछले 10 दिनों से दिल्ली में ढेरा डाल रखा था। इसके बाद उनकी अब सीएम गहलोत के साथ तस्वीर नजर आई है। राजस्थान में विधानसभा चुनाव 2023 में होने हैं। ऐसे में यह मुलाकात राजनीतिक रूप से काफी महत्वपूर्ण है। यह देखना दिलचस्प होगा कि इस मुलाकात के बाद दोनों दलों के बीच क्या होता है।