श्री गुरु तेग बहादर साहिब जी के पावन शहीदी दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे:प्रशांत भाटिया

Lucknow
  • श्री गुरु तेग बहादर साहिब जी के पावन शहीदी दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे:प्रशांत भाटिया

लखनऊ स्थित संघ कार्यालय भारती भवन राजेंद्र नगर में 29 को सायं 6 बजे श्री गुरु तेग बहादर साहिब जी के पावन शहीदी दिवस पर कीर्तन समागम एवं गुरु का लंगर का आयोजन किया जा रहा है। जियामऊ स्थित विश्व संवाद केंद्र कार्यालय में प्रेस वार्ता का आयोजन कर जानकारी दी गई। कार्यक्रम के सम्बंध में जानकारी देते हुये बताया गया कि विभिन्न मत-पंथों के समाजसेवी गणमान्य लोगों को सम्मानित भी किया जायेगा। इस भव्य कार्यक्रम में गुरु तेगबहादर जी के साथ बलिदान होने वाले भाई सतीदास और भाई मतीदास जी के वंशजों को भी सम्मानित किया जायेगा। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चम्पत राय एवं गुरु गोबिन्द सिंह स्टडी सर्कल के सरदार ब्रजिंदर पाल सिंह अपने विचार प्रकट करेंगे। यूपी सिक्ख विचार मंच व सरब हिंद सिख मिशन लखनऊ के सहयोग से आयी हुई समूह साध संगत को साहिब श्री गुरू तेगबहादर जी के जीवन पर अधारित प्रदर्शनी का प्रदर्शन के साथ ही पुस्तक का वितरण किया जायेगा। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अवध प्रांत अपने सभी संगठन कार्यालयों में गुरु तेग बहादर के सम्मान में कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
प्रेस वार्ता में सतपाल सिंह मीत- प्रवक्ता लखनऊ गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी, हरमिन्दर सिंह टीटू- सचिव गुरुद्वारा नाका हिंडोला, सुरेन्द्र सिंह बक्शी- अध्यक्ष सिक्ख हिन्द मिशन, निर्मल सिंह- अध्यक्ष अलमबाग गुरूद्वारा, हरजीत सिंह गिन्नी- उपाध्यक्ष गुरुद्वारा आलमबाग, मनमोहन सिंह मोड़ी- अध्यक्ष गुरुद्वारा चंदर नगर, लखविन्दर सिंह, परमिंदर सिंह, गुरुद्वारा इंद्रा नगर, गुरूद्वारा गोमती नगर, गुरुद्वारा आशियाना, गुरुद्वारा सराय पाठक गणेश गंज आदि समस्त दुरुद्वारों से पदाधिकारी, साथ ही श्री गुरु तेग बहादुर शहीदी दिवस आयोजन समिति के पदाधिकारी प्रशान्त भाटिया, सुनील कालरा, आनन्द शेखर सिंह, सचिन आदि उपस्थित थे।