आर्यकुल कालेज में मातृदिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन हुआ

Lucknow

(www.arya-tv.com)बिजनौर स्थित आर्यकुल ग्रुप ऑफ में मातृदिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ सरस्वती वंदना और दीप प्रज्जवलन के साथ किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर आर्यकुल कालेज की संरक्षिका श्रीमती प्रेमलता सिंह उपस्थित रहीं। कालेज के छात्र—छात्राओं ने नृत्य, गायन, पोस्टर, निबंध,स्लोगन राइटिंग आदि प्रतियोगितों के द्वारा मातृदिवस को भव्य रूप दिया। अपने संबोधन ​में डॉ.सशक्त सिंह ने कहा कि मॉं शब्दों की व्याख्या शब्दों में नहीं की जा सकती। उन्होंने विद्यार्थियों को प्रतिदिन माता पिता के चरण स्पर्श करने की सलाह दी। उन्होंने भारतीय समाज में सनातन धर्म में चले आ रहे संस्कारों को जीवन में आत्मसात करने और माता पिता को सदा सम्मान देने की बात कही और साथ ही उन्होनें कहा कि जीवन में कोई भी ऐसा कार्य करने से सदैव बचना चाहिए जिससे माता पिता के हृदय को दुख पहुंचे।

प्रतियोगिता में पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में शशि कुमार पांडे ने प्रथम शिवम पटेल और दिव्या पांडे ने द्वितीय स्थान और सृष्टि राय ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता में सनाया राजपूत ने प्रथम स्थान, निबंध प्रतियोगिता में प्रज्ञा कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, वहीं प्रिंस कुमार दूसरे स्थान पर रहे। एकल नृत्य प्रतियोगिता में वैशाली श्रीवास्तव और डुएट डांस में हर्षित और सोनी ने हिस्सा लिया। गायन प्रतियोगिता में प्रिंस कुमार प्रियरंजन एवं आंचल सिंह ने हिस्सा लिया। नाटक में श्रेया सिंह, प्रतिभा चौहान, अर्चना यादव, पूजा यादव, निहारिका, इसिका वर्मा, दिव्या पांडेय और दिव्या गौर ने हिस्सा लिया। द्वितीय नाट्य प्रतियोगिता में कली तिवारी,आयुष्मान सिंह,हर्षिता विश्वकर्मा और अनुष्का तिवारी ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम में मंच का संचालन सृष्टि राय और सनाया राजपूत ​द्वारा किया गया। कार्यक्रम में आये अतिथियों को एचओडी प्रणव पांडेय द्वारा धन्यवाद किया गया। कायक्रम में प्राचार्य एस.सी.तिवारी, शिक्षा एवं पत्रकारिता विभाग की उप निदेशिका डॉ.अंकिता अग्रवाल,डॉ.रेखा सिंह,राशि मिश्रा,माधुरी शुक्ला,राजेश मौर्या,अर्चना सिंह,एचओडी वी.के.सिंह,डॉ.स्नेहा सिंह,अंशिका शुक्ला,चलती कुमारी,दीप्ती सिंह चौहान उपस्थित रही।