Varanasi MLC Election Result LIVE : वाराणसी में निर्दल प्रत्‍याशी अन्‍न्‍पूर्णा सिंह मतगणना में आगे

UP Varanasi Zone

(www.arya-tv.com) वाराणसी स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र से विधान परिषद सदस्य चुनाव के लिए वोटों की गिनती कुछ ही देर में शुरू हो जाएगी। पहड़िया मंडी में निर्धारित मतगणना की तैयारी पूरी है। मतगणना के लिए आठ टेबल लगाए गए हैं आरओ का टेबल अलग है। एक एक टेबल पर माइक्रो आब्जर्बर समेत चार गणना कर्मियों की तैनाती की गई है। एक चक्र में एक एक टेबल पर 600 वोटों की गिनती होगी। मतदान केंद्र के पास सुरक्षा करणों से सुरक्षा व्‍यवस्‍था भी कड़ी कर दी गई है।

पहले चक्र में

उमेश यादव – 171

सुदामा पटेल- 103

अन्नपूर्णा सिंह – 2058

सपा का दावा है कि पंचायतो में सपा का सर्वाधिक वर्चस्व है लिहाजा वोटिंग सपा के पक्ष में हुई होगी। भाजपा का कहना है कि नगरीय निकाय, पालिका परिषद से सवाधिक भाजपा के पक्ष में मतदान हुआ है। गांव में भी भाजपा की अच्छी पकड़ है। हाल ही में जिले के आठो विधानसभा की जीत इस बात को स्वयं दर्शा रही है। दूसरी तरफ निर्दल प्रत्याशी के परिवार में यह सीट पिछले दो दशक से अधिक समय से होने के कारण इस सीट का प्रबल दावेदार माना जा रहा है।। बहरहाल, जीत किसके पाले में जाएगी, इसके लिए कुछ घण्टे इंतजार करना होगा। मतगणना स्थल पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। स्ट्रांग रूम से बैलेट बॉक्स लाने के लिए अलग से कार्मिको की तैनाती की गई है। प्रेक्षक भी चुनाव पर नजर रखने के लिए शहर में आ चुके हैं।