मंडुआडीह रेलवे स्टेशन का नाम अब बनारस: राज्यपाल ने दी नामकरण को मंजूरी

UP

(www.arya-tv.com)उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में स्थित मंडुआडीह रेलवे स्टेशन का नाम अब बनारस हो गया है। केंद्र सरकार से अनापत्ति प्रमाण पत्र मिलने के बाद गुरुवार को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने स्वीकृति दी दी है। इसके बाद यूपी सरकार के लोक निर्माण विभाग ने इसको लेकर अपनी अधिसूचना जारी की है।

तीन साल पहले हुआ था नवनिर्माण

जनवरी 2019 में मंडुआडीह रेलवे स्टेशन का नवनिर्माण किया गया है। इस स्टेशन का निर्माण 36.79 करोड़ रुपए की लागत से हुआ है। इसे कारपोरेट की शक्ल में सुंदरता और भव्यता दी गई है। तभी इसे इसके नाम को बदलने की मांग चल रही थी। उस समय वर्तमान के जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल केंद्र सरकार में रेल मंत्री मनोज सिन्हा थे। शुरुआत में यहां महज तीन प्लेटफार्म थे और स्टेशन पर बदहाली थी। लेकिन नव निर्माण से इसकी तस्वीर बदल गई। इस समय आठ प्लेटफार्म हैं। डेढ़ साल पहले अभिनेता आयुष्मान खुराना की फिल्म शुभ मंगल की शूटिंग भी हुई थी।

अगस्त 2019 में नाम बदलने का भेजा गया था प्रस्ताव

मंडुआडीह रेलवे स्टेशन का नाम बनारस रखने का प्रस्ताव साल भर पहले अगस्त 2019 में तत्कालीन डीएम सुरेंद्र सिंह ने शासन को भेजा था। यहां से वाराणसी-नई दिल्ली के बीच महत्वपूर्ण ट्रेन शिवगंगा एक्सप्रेस, ग्वालियर के लिए बुंदेलखंड एक्सप्रेस, खुजराहो के लिए लिंक एक्सप्रेस समेत 6 ट्रेनों का संचालन होता है।