वाराणसी: माघ पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं ने गंगा में लगाई आस्था की डुबकी, श्रद्धालुओं ने बोली ये बात

UP Varanasi Zone

वाराणसी(www.arya-tv.com) वाराणसी में माघ पूर्णिमा के दिन गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी है। लोग गंगा में डुबकी लगा रहे हैं। सूर्योदय होते ही गंगा किनारे घाटों पर श्रद्धालुओं का रेला उमड़ पड़ा। यहां उन्होंने गंगा स्नान के दौरान सूर्य नमस्कार किया।

संत शिरोमणि संत रविदास के सपनों का गांव बेगमपुरा सज धजकर तैयार हो चुका है। संत निरंजन दास जब अपने अनुयायियों का हाल-चाल लेने मेला क्षेत्र में निकले तो पूरा क्षेत्र रविदास शक्ति अमर रहे, जो बोले सो निर्भय और सद्गुरु महाराज की जय के जयकारों से गूंज उठा।

शुक्रवार को रविदास जयंती की पूर्व संध्या पर सीरगोवर्धन में संगत और पंगत की रंगत निखर उठी। जगह-जगह सेवा और समर्पण के नजारे आम थे। एक तरफ रविदास मंदिर में भक्तों की लंबी कतार लगी थी तो दूसरी ओर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए सेवादारों भी मुस्तैद थे। कोरोना प्रोटोकॉल के अनुसार श्रद्धालु दर्शन-पूजन कर रहे थे। गुरुचरणों की रज पाने के लिए भक्तों की भावनाएं उफान मार रही थीं।

श्रद्धालु जगह-जगह खड़े होकर अपने स्थान से ही दंडवत होकर अपने गुरु की अगवानी कर रहे थे। कोरोना संक्रमण को देखते हुए पहली बार गुरु और श्रद्धालुओं के बीच यह फासला रखा गया था। मंदिर के ठीक सामने वाली गली में जूता स्टैंड बना है।

इस स्टैंड पर लोग धूल में सने जूते रख कर जा रहे हैं और जब लौट रहे हैं तो उनके जूते चमचमाते हुए मिल रहे हैं। जूता स्टैंड पर सेवा देने वाले भक्तों ने बताया कि दूसरों के जूते साफ करना भी धर्म का ही काम है। हम यह सेवा करके खुद को आनंदित महसूस कर रहे हैं।