रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है. कटरा-श्रीनगर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन शुक्रवार को ट्रायल के लिए जम्मू पहुंच गई. जम्मू रेलवे स्टेशन पहुंचने पर वंदे भारत एक्सप्रेस को देखने के लिए खासा उत्साह नजर आया. ट्रेन के पहुंचने की अनाउंसमेंट से यात्रियों का चेहरा खिल गया. रेलवे कर्मचारी भी काफी खुश दिखाई दिए.
सेल्फी लेने की मची होड़
लोगों के बीच सेल्फी लेने की होड़ मच गई. पहली बार जम्मू पहुंची ट्रेन का वीडियो बनाकर कैमरे में कर लिया गया. बता दें कि जल्द कश्मीर घाटी देश के अन्य स्थानों से जुड़ जाएगी. रेलवे की तैयारियां अंतिम चरण में हैं.
माइनस 20 डिग्री तापमान का भी नहीं हो असर
वंदे भारत ट्रेन की पहली सुविधा से कश्मीर घाटी का संपर्क मार्ग बढ़ जाएगा. बताया जाता है कि कश्मीर के मौसम को देखते हुए ट्रेन को डिजाइन किया गया है. कोच में यात्रियों के लिए विशेष हीटिंग की व्यवस्था की गई है. माइनस 20 डिग्री तापमान का भी ट्रेन पर असर नहीं होगा. स्पेशल ट्रेन के टॉयलेट और वॉशरूम में भी हीटर की सुविधा रहेगी. हीटर की वजह से बॉयो टॉयलेट और टैंकों का पानी बर्फ में नहीं बदलेगा.
ट्रायल के लिए पहुंची वंदे भारत ट्रेन
ट्रेन के डिब्बे में दरवाजे स्वचालित और मैन्युअली रहेंगे. यात्रियों के लिए चार्जिंग और सॉकेट फीचर की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी. लोको पायलट के लिए आरामदायक सीट और अधिक स्पेस वाला कैबिन दिया गया. विंडशील्ड पर हीटेड फीलामेंट लगाया गया है. बर्फबारी शीशे पर बेअसर रहेगी. बता दें कि वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे ब्रिज पर चलेगी. आज करीब 3 बजे जम्मू रेलवे स्टेशन स्पेशल ट्रेन पहुंची.