एम्स में प्रोफेसर और एडिशनल प्रोफेसर सहित अन्य पदों पर निकली वैकेंसी

Education

(www.arya-tv.com) ऑल इंडिया इंस्ट्टीयूट ऑफ मेडिकल साइंसेज रायपुर में विभिन्न पदों पर वैकेंसी निकली है। इसके तहत प्रोफेसर, एडिशनल प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और सहायक प्रोफेसर पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।

ऐसे में इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक और योग्य आवेदक 04 अक्टूबर 2021 तक या उससे पहले निर्धारित आवेदन प्रारूप के माध्यम से एम्स, रायपुर नौकरी नोटिफिकेशन 2021 के लिए आवेदन कर सकते हैं। हालांकि अभी आवेदन की प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है। 20 सितंबर से इन पदों के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू होगी। इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 168 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।

इन तिथियों का रखें ध्यान

अधिसूचना जारी होने की तारीख- 20 अगस्त, 2021

आवेदन पत्र जमा करने की प्रारंभ तिथि: 20 सितंबर 2021

आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि: 04 अक्टूबर 2021

वैकेंसी डिटेल्स

एम्स रायपुर की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक प्रोफेसर के 37, एडिशनल प्रोफेसर के 31 और एसोसिएट प्रोफेसर के 43 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।

एजुकेशन क्वालिफिकेशन

प्रोफेसर के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को संबंधित विषय में MD/MS या M.Ch की डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा अभ्यर्थी के पास संबंधित फील्ड में 14 साल का अनुभव होना चाहिए। एडिशनल प्रोफेसर के पद पर आवेनद करने वाले उम्मीदवारों को संबंधित विषय/विषय में एमडी/एमएस और/या M.Ch और 10 साल का अनुभव होना चाहिए।

ऐसे करें आवेदन

प्रोफेसर, एडिशनल प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर आवेदन के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार निर्धारित आवेदन प्रारूप के माध्यम से आवेदन पत्र को रिक्रूटमेंट सेल 2nd मंजिल, मेडिकल कॉलेज बिल्डिंग गेट नंबर -5, एम्स रायपुर, जीई रोड, टाटीबंध, रायपुर पिन 492099 पर भेज सकते हैं। अभ्यर्थी इस बात का ध्यान रखें कि आवेदकों को 4 अक्टूबर के पहले अप्लाई करना होगा। वहीं इस भर्ती से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकािरिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

प्रोफेसर- 2,20,000

एडिशनल प्रोफेसर- 2,00,000

असिस्टेंट प्रोफेसर- 1,42,506