यूपी के मौसम का हाल:अगले 3 से 4 दिनों तक उत्तर प्रदेश में होगी बरसात, लोगों को गर्मी से मिली राहत

Environment

(www.arya-tv.com)2 दिनों से बादलों पर डेरा डालने के बाद मंगलवार देर शाम को जमकर बरसात हुई। लोगों को बारिश से बड़ी राहत मिली। बुधवार कभी प्रदेश में मौसम इसी तरह रहेगा। मौसम विभाग का दावा है कि अगले 3 से 4 दिनों तक उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में यह बरसात ऐसे ही जारी रहेगी। बीते 24 घंटे में 2.8 एमएम बरसात होना पूरे प्रदेश में दर्ज किया गया है। प्रदेश के पूर्वांचल में 26 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। पश्चिमी यूपी हमेशा भारी बारिश के साथ 1 जिलों में अलर्ट जारी किया गया।

इन जिलों में येलो अलर्ट जारी : प्रदेश के देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर , गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, शामली, बागपत, मेरठ, हापुड़, कासगंज, अमरोहा, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल और बदायूं में येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार बिजली की गरज चमक के साथ 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से जिलों में हवा चल सकती है।

ऑरेंज अलर्ट : मौसम विभाग ने पश्चिमी यूपी के लिए अलर्ट जारी करते हुए आसार जताएं है कि मुरादाबाद, रामपुर, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर और बिजनौर में भारी बरसात हो सकती है। इन जिलों में 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी बिजली गिरने की संभावना है।

क्या होते हैं ग्रीन, रेड, येलो और ऑरेंज अलर्ट ग्रीन अलर्ट : कोई खतरा नहीं है।

येलो अलर्ट : आने वाले खतरे के प्रति सचेत करता है, येलो अलर्ट को मौसम विज्ञान विभाग जैसे-जैसे मौसम खराब होता है, ऑरेंज अलर्ट में परिवर्तित कर देता है।

ऑरेंज अलर्ट: बारिश व आंधी की पूरी संभावनाएं होती हैं. इस अलर्ट के बाद लोगों को सावधान होना चाहिए और इधर-उधर जाने पर सावधानी बरतनी चाहिए।

रेड अलर्ट: इसका मतलब है कि स्थिति अत्यंत खतरनाक है। मौसम विभाग के अनुसार ऐसे मौसम में इधर-उधर नहीं निकलना चाहिए इस अलर्ट का अर्थ है, मौसम खतरनाक स्तर पर पहुंच चुका है, भारी बारिश होने की अधिक संभावना होती है।