रील बनाने के लिए छत से उल्टा लटका, हुई दर्दनाक मौत

# ## UP

(www.arya-tv.com) रील बनाने का खुमार लोगों के सिर पर इस कदर हावी हो चुका है कि अपनी जान जोखिम में डालने से भी नहीं कतराते। रील के चक्कर में कई लोगों की जान भी जा चुकी है। उत्तर प्रदेश के बांदा में एक दर्दनाक घटना हुई है। रील बनाने के चक्कर में एक युवक की जान चली गई। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल हो रहा है।

रील बनाने के दौरान हुआ हादसा

मिली जानकारी के मुताबिक, बांदा के मटौंध थाना क्षेत्र के खैराडा गांव का रहने वाला शिवम खंभे से लटककर रील बना रहा था। वह उल्टा लटककर व्यायाम कर रहा था और उसका एक दोस्त इसका वीडियो बना रहा था लेकिन इसी दौरान हादसा हो गया।

बताया जा रहा है कि शिवम नीचे की ओर गिरा और उसके सिर में गंभीर चोट लग गई। चोट इतनी खतरनाक लगी कि शिवम की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बारे में जब पुलिस को सूचना मिली तो मौके पर पहुंचे और शिवम के शव को पोस्टमार्टम के लिए ले गए। शिवम का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें वह एक स्कूल की छत से उल्टा लटककर रील बनवाता दिखाई दे रहा है। अब ये स्पष्ट नहीं है कि घटना इसी वीडियो को बनाते वक्त हुई या किसी और जगह!वहीं परिजनों का कहना है कि शिवम इस तरह के रील बनाया करता था, उसे कई बार टोका भी गया था। हालांकि वह खतरनाक रील बनाना बंद नहीं करता था। शिवम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। परिजनों को जब शिवम की मौत की जानकारी मिली तो उन्हें यकीन ही नहीं हुआ।

वहीं परिजनों का कहना है कि शिवम इस तरह के रील बनाया करता था, उसे कई बार टोका भी गया था। हालांकि वह खतरनाक रील बनाना बंद नहीं करता था। शिवम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। परिजनों को जब शिवम की मौत की जानकारी मिली तो उन्हें यकीन ही नहीं हुआ।वीडियो देखने के बाद एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि इस देश में लोग रील बनाने के लिए अपनी जान जोखिम में डालने से बिलकुल नहीं कतराते। एक अन्य ने लिखा कि जब ये लोग खतरनाक स्टंट कर रहे होते हैं तो इन पर कोई रोक नहीं लगता। इस तरह की घटनाओं के बाद ही लोगों की आंख खुलती है।