अयोध्या में खुलेंगे सीएनजी फ्यूल स्टेशन:तीन हजार घरों में जल्द पहुंचेगी पीएनजी

UP

(www.arya-tv.com)अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण जारी है। वहीं, शहरी क्षेत्र को सभी सुविधाओं से लैस करने की कवायद भी जारी है। इसी क्रम में ग्रीन गैस कॉरपोरेशन लिमिटेड कंपनी ने रामलला मंदिर के पास सीएनजी फ्यूल स्टेशन खोलने का निर्णय लिया है। तीन हजार घरों में पीएनजी कनेक्शन दिया जाएगा। वित्त निदेशक एके तिवारी ने बताया कि आने वाले 5 सालों में अयोध्या में पांच सौ करोड़ का इन्वेस्टमेंट कंपनी करेगी। अयोध्या में एक साल में दो गैस फ्यूल स्टेशन और कुल चार स्टेशन खुलेंगे। यूपी में अगले पांच साल में 1600 करोड़ रुपये का निवेश ग्रीन गैस करेगी। अयोध्या के अलावा लखनऊ, सुल्तानपुर और उन्नाव जैसे क्षेत्रों में भी कंपनी अपना प्रोजेक्ट तैयार कर रही है।

मार्च 2021 तक अयोध्या में खुल जाएगा सीएनजी फ्यूल स्टेशन
डायरेक्टर फाइनेंस एके तिवारी का कहना है कि उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा अयोध्या को पर्यटन स्थल बनाया जा रहा है। मार्च 2021 तक अयोध्या में राम लला मंदिर के पास कंपनी सीएनजी स्टेशन तैयार कर देगी। इसके लिए जगह तलाशी जा रही है। इसके बाद दूसरा सीएनजी फ्यूल स्टेशन अयोध्या के सोहरामऊ रोड पर खुलेगा। इसके लिए कंपनी ने जमीन तलाश ली है। कंपनी अगले 6 महीने में अयोध्या के कॉलोनी वाले क्षेत्रों में करीब 3000 ग्रीन गैस के पीएनजी कनेक्शन वितरण करेगी। कोविड-19 की वजह से प्रोजेक्ट में करीब 8 महीने की देरी हुई है। लॉकडाउन हटने के बाद कंपनी ने ग्रीन गैस प्रोजेक्ट के तहत ज्यादातर सेक्टरों में अपना काम 90 प्रतिशत सुचारू रूप से करने लगी है।

लखनऊ और सुल्तानपुर में बढ़ाए जाएंगे प्रोजेक्ट
उत्तर प्रदेश में 61 सीएनजी स्टेशन हैं। जिसमें 1.4 लाख घरेलू पीएनजी कनेक्शन दिए गए हैं। डायरेक्टर फाइनेंस एके तिवारी ने बताया कि लखनऊ, सुल्तानपुर और उन्नाव जैसे जिलों में सीएनजी फ्यूल स्टेशन बढ़ाने और घरेलू पीएनजी कस्टमर को बढ़ाने के लिए हमारी कंपनी आगे काम करेगी। लखनऊ में विशेष तौर पर पीएनजी गैस कनेक्शन को लेकर हम काम कर रहे हैं। आने वाले समय में लखनऊ में करीब 25000 सीएनजी गैस कनेक्शन वितरण किए जाएंगे।