पुलिस मुठभेड़ में दो लुटेरे घायल:लखनऊ से आकर कानपुर में करते थे लूट

# ## Kanpur Zone

(www.arya-tv.com)  कानपुर नौबस्ता पुलिस ने साउथ सिटी में एक के बाद एक ताबड़तोड़ लूट की वारदात करने वाले लखनऊ के दो शातिर लुटेरों को मुठभेड़ में अरेस्ट कर लिया। चेकिंग के दौरान रोकते ही लुटेरों ने पुलिस पर फायर झोंक दिया। पुलिस ने घेराबंदी करके दोनों के पैर में गोली मारकर दबोच लिया।

पूछताछ के दौरान पता चला कि लखनऊ के शातिर लुटेरे कानपुर में वारदातों को अंजाम दे रहे थे। पूछताछ के दौरान दो लूटों का खुलासा किया और लूट की चेन भी बरामद कर ली है। प्राथमिक उपचार के बाद दोनों काे कोर्ट में पेश करके जेल भेज दिया गया।

कानपुर में लूट करने के बाद भाग जाते थे लखनऊ

एडीसीपी साउथ अंकिता शर्मा ने बताया कि शनिवार रात को नौबस्ता थाना प्रभारी जगदीश पांडेय स्कोमियो स्कूल के पास अपनी टीम के साथ चेकिंग कर रहे थे। सनिगवां रोड की तरफ से एक अपाचे गाड़ी पर दो व्यक्ति आते दिखाई दिए पुलिस ने टॉर्च दिखाकर रोकने का इशारा किया तो दोनों बदमाश भागने लगे।

पीछा करने पर पुलिस पर फायर भी झोंक दिया। बाइक सवार दोनों लड़कों ने खुद को घिरता देख खाली प्लाट की ओर भागने का प्रयस किया तो फिसल कर गिर गए। बाइक छोड़कर दोनों पैदल भागे और पुलिस को पीछे देख ताबड़तोड़ फायर झोंका। पुलिस टीम ने बदमाशों के पैरों में गोली मारकर दबोच लिया।

मुठभेड़ में दरोगा शैलेष कुमार पाण्डेय भी घायल हो गये। आवश्यक सतर्कता बरतते हुए पुलिस कर्मियों ने घेरकर समय करीब 02.15 बजे गिरफ्तार किया गया। शातिर लुटेरों के पास से 2 तमंचा और कारतूस बरामद हुए।

पूछताछ में दोनों ने अपना नाम चिनहट बाजार, गल्ला मण्डी चिनहट निवासी राहुल शर्मा उर्फ विक्की और नरपतखेड़ा थाना पारा जनपद लखनऊ निवासी राजू वर्मा बताया। नौबस्ता पुलिस ने शातिर लुटेरों के खिलाफ हत्या का प्रयास और आर्म्स एक्ट का मुकदमा दर्ज किया। दोनों काे रविवार को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया।

100 किमी. तक 450 कैमरे खंगालने पर लुटेरों तक पहुंची पुलिस

एसीपी नौबस्ता अभिषेक पांडेय ने बताया कि लुटेरों तक पहुंचने के लिए नौबस्ता पुलिस ने कानपुर से लेकर उन्नाव और लखनऊ तक करीब 100 किमी. के दायरे में 450 सीसीटीवी कैमरे खंगाले। तब जाकर लुटेरों का सुराग मिला और पुलिस शातिर लुटेरे राहुल शर्मा उर्फ विक्की और राजू वर्मा तक पहुंची। सीसीटीवी की जांच के दौरान सबसे पहले दोनों लुटेरों का बाइक नंबर मिला। इसी आधार पर पुलिस दोनों लुटेरों तक पहुंची और पीछा करते हुए मुठभेड़ में अरेस्ट कर लिया।

दो लूट की वारदातों का हुआ खुलासा

एसीपी नौबस्ता ने बताया कि शातिर लुटेरों ने नौबस्ता थाना क्षेत्र के यशोदा नगर में 24 जुलाई को महिला को गिराकर गले से चेन लूट ली थी। इसके बाद बाइक से भाग निकले थे। दूसरी तरफ इसके पहले 19 जुलाई को बर्रा थाना क्षेत्र के दामोदर नगर से महिला के गले से चैन लूट लिया था।

पेशेवर लुटेरे हैं शातिर

एसीपी नौबस्ता ने बताया कि पकड़े गए लुटेरे राहुल शर्मा उर्फ विक्की और राजू वर्मा पेशेवर लुटेरे हैं। राजू के खिलाफ अलग-अलग थानों में 10 आपराधिक मुकदमे और राहुल शर्मा उर्फ विक्की के खिलाफ 17 मुकदमों की हिस्ट्रीशीट है। दोनों अपराधियों का संबंधित थाने से संपर्क करके हिस्ट्रीशीट खोलने के साथ ही गैंगस्टर एक्ट के तहत भी कार्रवाई की जाएगी।