अमेरिकी कैथोलिक चर्च में 600 बच्चों का यौन शोषण:80 साल तक करतूतें छिपाते रहे मैरीलैंड के चर्च

# ## International

(www.arya-tv.com) अमेरिका के मैरीलैंड स्टेट में एक चौंका देने वाली रिपोर्ट सामने आई है। यहां 156 कैथोलिक पादरियों ने कुछ और लोगों के साथ मिलकर 80 सालों में यानी 1940 से लेकर अब तक 600 से ज्यादा बच्चों का यौन शोषण किया है। मैरीलैंड के अटॉर्नी जनरल एंथनी ब्राउन ने बुधवार को 463 पेज की ये रिपोर्ट जारी की।

4 साल तक जांच के बाद इस रिपोर्ट को तैयार किया गया है। इसमें पादरियों के दुर्व्यवहार और चर्च प्रबंधन द्वारा मामले को छिपाने की पूरी डीटेल शामिल है। इस अपराध में बाल्टीमोर के आर्चडायसिस के सदस्यों के शामिल होने की बात सामने आई है। ये अमेरिका का पहला कैथोलिक सूबा है। नई रिपोर्ट रोमन कैथोलिक चर्च में होने वाले यौन शोषण के दशकों लंबे खुलासे में एक नई कड़ी है।

बच्चों को परिवार के नर्क में जाने की धमकी दी गई
यौन शोषण से जुड़ी इस रिपोर्ट में कहा गया है कि अपराधों में ज्यादातर उन बच्चों को टारगेट किया गया जो मजबूर थे और चर्च में कई छोटे बड़े काम करते थे। शोषण के दौरान इन बच्चों से कहा जाता था कि ये भगवान की मर्जी है। वहीं उन्हें धमकी भी दी जाती थी अगर उन्होंने किसी को भी इस बारे में बताया तो उनके परिवार के लोग नर्क में जाएंगे।

मैरीलैंड में कभी भी दर्ज करवा सकेंगे शोषण का केस
हाल ही में मैरीलैंड सीनेट ने एक बिल पारित किया है। इसके तहत यौन शोषण के खिलाफ मुकदमे दायर करने की सीमाओं को निरस्त कर दिया गया है। नए कानून के मुताबिक, चाहे मामला कितना भी पुराना हो, पीड़ित इसके संबंध में केस दर्ज करवा सकता है। स्टेट के कैथोलिक कॉन्फ्रेंस ने इस बिल का विरोध करते हुए इसे गलत और असंवैधानिक बताया था।

ज्यादातर आरोपियों की मृत्यु हो चुकी है
मैरीलैंड की इस रिपोर्ट में ऐसे किसी भी आरोपी का नाम सामने नहीं आया है जो फिलहाल पादरी वर्ग में सेवा कर रहे हैं। ज्यादातर आरोपियों की पहली ही मौत हो चुकी है। रिपोर्ट जारी करने की मंजूरी देने वाले बाल्टिमोर के जज टेलर ने कहा- आरोपियों की मृत्यु के बाद हम सभी मामलों का खुलासा और इनकी गणना करके ही पीड़ितों को न्याय दिला सकते हैं।