एपल का पहला स्टोर लॉन्च करने भारत आएंगे एपल के CEO टिम कुक

# ## Business

एपल के CEO टिम कुक भारत आने वाले हैं। इकोनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक अपनी इस विजिट में वो भारत में एपल का पहला स्टोर लॉन्च करेंगे। एपल स्टोर लॉन्चिंग के अलावा टिम कुक अपनी इस विजिट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात करेंगे।

एपल का भारत में पहला फ्लैगशिप रिटेल स्टोर ‘एपल BKC’ रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी के जियो वर्ल्ड ड्राइव मॉल में खोला जाएगा। ये मॉल मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में है। अप्रैल के अंत तक ये स्टोर ओपन हो सकता है।

ऑफिशियल टीजर जारी किया, लिखा- ‘हैलो मुंबई’
एपल ने मॉल में एक बैनर लगाया है, जिस पर लिखा है, ‘एपल BKC जल्द आ रहा है।’ कंपनी ने एपल इंडिया स्टोर की वेबसाइट पर भी एक टीजर रिलीज किया है। इसमें लिखा है, ‘हैलो मुंबई। हम भारत में अपने पहले स्टोर में आपका स्वागत करने के लिए तैयार हो रहे हैं।’

एक्सपोर्ट और मैन्युफैक्चरिंग पर होगी बात
अपनी इस यात्रा के दौरान टिम कुक PM मोदी के अलावा कुछ प्रमुख मंत्रियों से भी मिलेंगे। वे मंत्रियों से एक्सपोर्ट और मैन्युफैक्चरिंग जैसे स्ट्रेटेजिक मुद्दों पर बातचीत भी करेंगे। गर्वमेंट ऑफिशियल्स के अलावा वे भारत के बिजनेस लीडर्स से भी मिलेंगे। टिम कुक की इस विजिट में एपल के रिटेल एंड पीपल की सीनियर वाइस प्रेसिडेंट डिएड्रे ओ ब्रायन उनके साथ रहेंगी।

टिम कुक ने 2016 में भी अपनी भारत यात्रा के दौरान PM मोदी से मुलाकात की थी। तब वे बॉलीवुड स्टार्स और भारत के टॉप एग्जीक्यूटिव्स से भी मिले थे। इतना ही नहीं उन्होंने क्रिकेट मैच अटेंड किया था और एपल के इंडिया ऑपरेशंस का रिव्यू भी किया था।

एपल स्टोर से जुड़ी बड़ी बातें:

  • एपल का स्टोर बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में जियो वर्ल्ड ड्राइव मॉल के अंदर है।
  • आउटलेट की डिजाइन मुंबई की आइकॉनिक ‘काली-पीली’ टैक्सियों से इंस्पायर है।
  • कंपनी के कई प्रोडक्ट्स और सर्विस एक ही प्लेटफॉर्म पर मिलेगी।
  • एपल अपने स्टोर में आने वाले कस्टमर्स का वेलकम ‘हैलो मुंबई’ ग्रीटिंग देकर करेगा।
  • रिपोर्ट के मुताबिक एपल का ये स्टोर अप्रैल के अंत तक शुरू हो जाएगा।
  • भारत में अपने पहले आउटलेट के लिए एपल ने स्पेशल प्ले लिस्ट बनाई है।
  • एपल दूसरा स्टोर दिल्ली में खोल सकता है। मुंबई फ्लैगशिप स्टोर बना रहेगा।

एपल डिवाइसेज एक्सचेंज कर सकेंगे ग्राहक
ऑफिशियल वेबसाइट के अनुसार, स्टोर में ग्राहक अपने एपल डिवाइसेज एक्सचेंज कर सकेंगे। इसके अलावा, उन्हें स्टोर से प्रोडक्ट खरीदने के लिए एपल स्टोर गिफ्ट कार्ड मिलेंगे। उन्हें ‘जीनियस बार’ का ऑप्शन भी मिलेगा। इसमें एक्सपर्ट सर्विस और सपोर्ट दिया जाता है। बायर्स किसी भी डिवाइस का ऑनलाइन ऑर्डर देकर स्टोर से पिक कर सकेंगे।

टिम कुक ने 2020 में की थी भारत में स्टोर खोलने की घोषणा
कोविड-19 महामारी के कारण भारत में एपल स्टोर्स के लॉन्च में देरी हुई है। 2020 में एपल की ऐनुअल शेयरहोल्डर्स मीटिंग के दौरान CEO टिम कुक ने कहा था कि वे नहीं चाहते कि भारत में ‘कोई और हमारे लिए ब्रांड चलाए।’ लेकिन 2021 में स्टोर खोलने का एपल का प्लान महामारी के कारण पटरी से उतर गया था।

सालों से एपल के रिटेल पार्टनर बड़े और छोटे भारतीय शहरों में थर्ड-पार्टी स्टोर चला रहे हैं, लेकिन वैसा एक्सपीरिएंस नहीं दे पा रहे जैसा कि न्यूयॉर्क के 5th एवेन्यू, लंदन की रीजेंट स्ट्रीट या सिंगापुर के मरीना बे में मिलता है। एपल के स्टोर दुनिया के कुछ सबसे सक्सेसफुल रिटेल आउटलेट हैं और बेहद फायदेमंद हैं।

एपल के को-फाउंडर स्टीव जॉब्स ने 2001 में वर्जीनिया में पहला एपल स्टोर खोला था। तब कई लोगों ने उनके फेल होने की भविष्यवाणी की थी, लेकिन कंपनी के स्टोर खोलने की रणनीति बेहद सफल रही। एपल के अब 500 से ज्यादा रिटेल स्टोर हैं, जिनमें से ज्यादातर अमेरिका में हैं, इसके बाद चीन का नंबर है।

भारत सरकार की PLI स्कीम का हिस्सा एपल
एपल के कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरर भारत सरकार की 41,000 करोड़ रुपए की प्रोडक्शन-लिंक्ड इन्सेंटिव स्कीम (PLI) का हिस्सा हैं। इस स्कीम के बाद ही भारत में आईफोन मैन्युफैक्चरिंग में तेजी आई है। 2020 में भारत सरकार ने PLI Scheme को लॉन्च किया था। इस स्कीम से बाहर के देशों की कंपनीज को मौका मिलता है कि वो लोकल मैन्युफैक्चरिंग का फायदा उठा सकें, साथ ही उस पर इन्सेंटिव भी कमा सकें।