योजना का हुआ अपग्रेडेशन:अब गर्भवती महिलाओं को दूसरी बार बेटी पैदा होने पर भी मिलेंगे 6 हजार रुपए

# ## Varanasi Zone

(www.arya-tv.com) वाराणसी में गर्भवती और बच्चों के हेल्थ और न्यूट्रिशन को बेहतर करने के लिए प्राइम मिनिस्टर मातृ वंदना योजना (PMMVY) का अपग्रेडेशन कर दिया गया है। पहले एक बच्चा होने पर 5 हजार रुपए दिए जाते थे, मगर अब दूसरी बेटी होने पर 6 हजार रुपए दिए जाएंगे। यह प्रोत्साहन राशि होगी।

CMO डॉ. संदीप चौधरी ने बताया कि योजना में कुछ बदलाव किए गए हैं। अब इसे PMMVY 2.0 वर्जन के नाम से जाना जाएगा। योग्य लाभार्थी महिलाओं को पहले आवेदन करना होगा। आवेदन में सभी तरह के जरूरी दस्तावेज मुहैया कराने होंगे। आवेदनों की जांच के बाद पैसे मिल जाएंगे।

अब दो बार में दी जाएगी किश्त

नोडल अधिकारी और डिप्टी CMO डॉ. हरिश्चंद्र मौर्या ने कहा कि लाभार्थियों के डॉक्यूमेंट्स का नोटेशन नए पोर्टल http://pmmvy.nic.in पर किया जाएगा। पहले लाभार्थियों को धनराशि 5000 रुपये का भुगतान 3 किश्तों में किया जाता था, जिसमें पहली किस्त 1000 रुपए गर्भ धारण के टाइम, दूसरी किस्त 2,000 रुपए, डिलीवरी से पहले और जांच के बाद तीसरी किस्त 2,000 रुपए दिए जाते थे। वो भी पैदा होने वाले बच्चे के बर्थ सर्टिफिकेट के साथ। लेकिन, इस नियम को सरल किया गया है। अब ये धनराशि मात्र दो ही बार में दिए जाएंगे। बच्ची के जन्म से 270 दिन के अंदर पेमेंट किया जाएगा। 1 अप्रैल 2022 को या उसके बाद जन्म लेने की दशा में लाभ के लिए 30 सितंबर तक रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है।

इस तरह से हैं शर्तें

  • महिला किसान जो किसान सम्मान निधि के तहत लाभार्थी हों।
  • श्रम कार्ड धारक महिलाएं।
  • आयुष्मान भारत योजना के तहत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (पीएमजेएवाई) में महिला लाभार्थी।
  • गर्भवती और स्तनपान कराने वाली आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी और आशा कार्यकर्ता
  • BPL राशन कार्ड धारक महिला
  • जो महिलाएं 40% या पूरी तरह से दिव्यांग हों
  • अनुसूचित जाति वर्ग की महिला
  • अनुसूचित जनजाति वर्ग की महिला
  • राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के तहत राशन कार्ड धारक महिला लाभार्थी
  • इन सभी के अलावा लाभार्थी का आधार कार्ड और बच्चे का टीकाकरण कार्ड होना बेहद जरूरी है