यूपी अंडर-19 क्रिकेट टीम को कप्तान से लेकर बल्लेबाज देने वाले शहर पहुंचे यूपीसीए सचिव

Bareilly Zone UP

(www.arya-tv.com) उत्तर प्रदेश की अंडर-19 क्रिकेट टीम में बरेली के खिलाड़ियों का खास दबदबा रहा है। टीम के कप्तान से लेकर अन्य कई गेंदबाज और बल्लेबाज बरेली से प्रदेश की टीम में शामिल रहे हैं। अब उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के सचिव युद्धवीर सिंह बरेली जोन में क्रिकेट की संभावनाएं तलाशने के लिए बरेली पहुंचे। यहां पर उन्होंने बरेली जोन के कई जनपदों के क्रिकेट सचिवों के साथ विमर्श किया।

बरेली क्रिकेट एसाेसिएशन के सचिव सीताराम सक्सेना के आवास पर हुई बैठक में जोन में क्रिकेट के उत्थान पर चर्चा की गई। सचिव युद्धवीर सिंह ने यूपीसीए का साथ देकर क्रिकेट खिलाड़ियों को बेहतर मौके उपलब्ध कराने और उनका करियर बनाने के बारे में बताया। यूपीसीए के कोषाध्यक्ष अरविंद श्रीवास्तव ने सभी स्थानीय क्रिकेट एसोसिएशनों को आर्थिक रूप से सहायता करने की आश्वासन भी दिया। इस मौके पर मुरादाबाद से नितिन गुप्ता, शाहजहांपुर से आनंद पाठक, पीलीभीत से बी क्लीफर्ड आदि मौजूद रहे।

एसआरएमस क्रिकेट एकेडमी देखकर हुए प्रभावित

यूपीसीए के सचिव युद्धवीर सिंह और कोषाध्यक्ष अरविंद श्रीवास्तव ने एसआरएमएस क्रिकेट एकेडमी के मैदान में जाकर निरीक्षण भी किया। उन्होंने मैदान और पिच के बारे में कहा कि इस मैदान पर प्रदेश स्तर के क्रिकेट मैचों का आयोजन किया जा सकता है।

प्रदेश स्तरीय चैंपियनशिप में बरेली के नाै खिलाड़ियों का चयन

लखनऊ में आयोजित होने वाली प्रदेश स्तरीय जूडो जूनियर चैंपियनशिप में प्रतिभाग करने के लिए जिले के खिलाड़ियों ने ट्रायल दिया। बालक व बालिका वर्ग में कुल 35 खिलाड़ी ट्रायल के लिए पहुंचे। इनमें से प्रतिभावान नौ खिलाड़ियों का चयन किया गया। प्रदेश स्तरीय जूडो चैंपियनशिप लखनऊ के केडी सिंह बाबू स्टेडियम में 26, 27 और 28 दिसंबर को आयोजित होगी। इसके लिए जिले के खिलाड़ियों ने स्पोर्ट्स स्टेडियम में सोमवार को ट्रायल दिया।