सम्पन्न और समृद्ध हो रहा है यूपी -केशव मौर्य

Lucknow

लखनऊ।  उपमुख्यमंत्री  केशव प्रसाद मौर्य  सिद्धार्थ नगर के बांसी माघ मेला मैदान मे  कहा कि मोदी  के नेतृत्व  में देश सम्पन्न और समृद्ध हो रहा है ।सुशासन- विकास- और रोजगार  डबल इंजन सरकार की देन है। इस अवसर पर सांसद डुमरियागंज  जगदम्बिका पाल,  विधायक बांसी जय प्रताप सिंह,  विधायक कपिलवस्तु  श्यामधनी राही,   सहजानन्द राय, पूर्व मंत्री डा0 सतीश चन्द्र द्विवेदी, पूर्व विधायक डुमरियागंज राघवेन्द्र प्रताप सिंह,  कन्हैया पासवान,   राम जियावन मौर्य आदि उपस्थित थे। उप मुख्यमंत्री  ने कहा कि डबल इंजन की सरकार के माध्यम से गरीबो के जीवन को खुशहाल करने के लिए योजनाओं का अंबार लगा हुआ है। गरीबो के मसीहा बनकर उनकी सेवा में समर्पित रहते है। सरकार द्वारा आवास, गैस कनेक्शन,विद्युत कनेक्शन, आयुष्मान कार्ड, और अन्य बुनियादी सुविधायें दी जा रही है।

प्रधानमंत्री आवास तथा मुख्यमंत्री आवास के लाभार्थी को 90 दिन की मनरेगा की मजदूरी आवास निर्माण हेतुु दी जाती है। 2019 से किसानो को रू0 6000 प्रतिवर्ष किसान सम्मान निधि के रूप में दी जा रही है। कोरोना काल से 80 करोड़ लाभार्थियों को निःशुल्क खाद्यान्न दिया जा रहा है। प्रधानमंत्री सफाईकर्मी का पैर धोकर उन्हे सम्मान देते है। मनरेगा द्वारा गांवों में अन्त्येष्टि स्थल बनाया जा रहा है। अपने गांव में अमृत सरोवर जलाशय के सफाई कर 21 जून को अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग करे। मोदी कहते है हम किसी को छेड़ेगे नही और जो हमे छेड़ेगा, हम उसे छोड़ेगे नही।    सिद्धार्थनगर में 25 हजार आवास दिये गये है। आज विश्व के सबसे ताकतवर देश अमेरिका का राष्ट्रपति हमारे प्रधानमंत्री को विश्व का सर्वाधिक लोकप्रिय नेता कहा है। आज सभी पात्र लाभार्थियों को आवास, शौचालय, गैस कनेक्शन, किसान सम्मान निधि का लाभ मिल रहा है।