मुकेश शर्मा ने “संपर्क से समर्थन” अभियान के तहत प्रबुद्ध जनों से संपर्क कर मोदी सरकार की उपलब्धियों का ब्यौरा दिया

Lucknow

(www.arya-tv.com)महानगर अध्यक्ष सदस्य विधान परिषद मुकेश शर्मा ने आज संपर्क से समर्थन अभियान के तहत समाज के प्रभावशाली व प्रतिष्ठित लोगों के आवास जाकर भेंट की। भेंट के दौरान मुकेश शर्मा ने टाइनी टोट्स के मालिक व्यापारी प्रदीप बजाज , डॉ डीके सिंह पूर्व निदेशक संस्थापक एम्स पटना, शांतनु मित्तल ऑनलाइन एजुकेशनिट, राहुल कश्यप निदेशक क्वांटम के महानगर स्थित आवास गए। सभी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में 9 साल की उपलब्धियों एवं जनकल्याणकारी योजनाओं पर लिखित पुस्तक भेंट की। पुस्तक भेंट करते हुए कहा की पुस्तक में मोदी जी के 9 वर्षो की उपलब्धियों, कार्यों का हर क्षेत्र के बारे में विस्तृत रूप से लिखा है इसको अवश्य पढ़िए और दूसरो को भी बताइए और अन्य लोगों से इसकी चर्चा अवश्य करिए।

प्रबुद्ध जनों से चर्चा के दौरान मुकेश शर्मा ने कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में 9 वर्षों में देश की तस्वीर बदल दी है । आज पूरा देश ही नहीं विदेश भी मोदी जी के साथ खड़ा दिखाई देता है।

मोदी जी द्वारा चलाए गए स्वच्छता अभियान,लोकल फॉर वोकल जैसे विभिन्न अभियानों से आज देश की स्थिति बदली है। काम करने के स्केल और स्पीड दोनों में वृद्धि हुई है। भारतीय संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए भगवान राम का भव्य मंदिर काशी कॉरिडोर, महाकाल कॉरिडोर व अन्य पूजा स्थलों को भव्य रुप देकर सांस्कृतिक धरोहरों को गौरवान्वित करने का काम किया है।

उन्होंने कहा एयरपोर्ट की संख्या दुगनी हो गई हैं। गांव-गांव बिजली पहुंची है। जब विश्व स्तरीय इन्फ्रास्ट्रक्चर होगा तभी भारत में निवेश आएगा।
स्टार्टअप की संख्या 100 गुना बढ़ीं है। हर जिले में नए अस्पतालों का निर्माण हो रहा है व डाक्टरों की संख्या भी बढ़ रही है। जब भारत स्वस्थ होगा तभी भारत का विकास होगा। जल जीवन मिशन के अंतर्गत लगभग 12 करोड घरों में नल से जल पहुंचाया है, शौचालय बनवाने का कार्य किया है और बेघरों का अपने घर का सपना साकार हुआ है।

मीडिया प्रभारी प्रवीण गर्ग ने बताया कि संपर्क के दौरान 9090902024 पर मिस्ड कॉल दिला कर लोगो को अभियान से जोड़ा और नमो ऐप डाउनलोड कराकर लोगों को प्रधानमंत्री जी की गतिविधियों से जुड़ने को कहा। भेंट के दौरान महानगर कोषाध्यक्ष हेमंत दयाल और अर्पित त्रिपाठी मुख्य रूप से उपस्थित रहे।।