नगर आयुक्त और महापौर ने सफाई व्यवस्था में बड़ी लकीर खींची

Lucknow
  • सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने हेतु वार्डवार किया गया सफाई संसाधनों व उपकरणों का वितरण
  • महापौर ने कहा स्वच्छ सर्वेक्षण में लखनऊ को नंबर एक पर लाने का उद्देश्य

(www.arya-tv.com)लखनऊ को स्वच्छ शहर बनाने के लिए महापौर ने अपने अभियान को गति दी है। नालों और नलियों में कूड़ा न जाए इसके लिए घरों से कूड़ा उठना बहुत जरूरी है। नगर निगम लखनऊ का उद्देश्य नगर को पूर्ण रूप से स्वच्छ एवं स्वस्थ बनाने व नगर वासियों को सभी सुविधाओं व योजनाओं का लाभ दिलाये जाने का है। जिससे कि स्वच्छ सर्वेक्षण के तहत प्रदेश में लखनऊ नगर निगम को प्रथम स्थान पर लाया जा सके। इसके लिए हम किसी की रेखा को काट कर नही बल्कि अपनी रेखा को बड़ा बना कर कार्य करेंगे और सफलता हासिल करेंगे ।

नगर निगम के आर.आर. विभाग केंपस में पशु चिकित्सा अधिकारी के कार्यालय के बगल में महापौर सुषमा खर्कवाल द्वारा हरी झंडी दिखा कर नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह की उपस्थिति में सफाई व्यवस्था को अत्यधिक बेहतर बनाने एवं लखनऊ को प्रदेश में नम्बर एक पर लाने के उद्देश्य से ट्राइसाइकिल सहित अन्य तमाम उपकरणों का वितरण किया गया।

इस आयोजन में 1215 बंद डिब्बे वाली ट्राई साइकिलों को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया। प्रत्येक वार्ड को लगभग 10-10 ट्राई साइकिलें उपलब्ध कराई गयीं हैं, जिनके ऊपर उक्त वार्ड का नंबर व नाम लिखा हुआ है। वितरित की गई ट्राई साइकिलों में गीले व सूखे कूड़े के लिए प्रथक प्रथक बॉक्स बनाये गए हैं और अत्याधुनिक तरीके से इनका निर्माण करवाया गया है।जिससे कि नगर वासियों को कूड़ा देने में व निगम के कर्मचारियों को कूड़े को पृथक करने में आसानी हो सके।

इसके अतिरिक्त 300 ट्राइसाइकिल डस्टबिन, 600 आरसी बिन, 1000 हाथ वाला ठेला(हैंड कार्ट), 2605 फावड़ा एवं 2605 फावड़ी, 2605 गार्डन स्वार्ड, 2605 पिक एक्स, 4132 सेफ्टी हेलमेट एवं 4125 सेफ्टी गॉगल भी उपलब्ध कराए गए।

आयोजन में  पार्षद अरुण राय, मा. पार्षद प्रमोद सिंह राजन, मा. पार्षद शैलेन्द्र कुमार वर्मा, पार्षद संजय सिंह राठौर , अपर नगर आयुक्त अवनींद्र कुमार, चीफ इंजीनियर आर.आर. श्री संजय कटियार, इनवायरमेंट इंजीनियर सुनील प्रधान सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी गण मौजूद रहे।