अल्पसंख्यक कालेजों में बीएड काउंसलिंग शुरु ;20 नवंबर तक ले सकेंगे दाखिला

# ## Lucknow

(www.arya-tv.com) अल्पसंख्यक कॉलेजों में बीएड पाठ्यक्रम में दाखिले के लिए काउंसिलिंग 16 नवंबर से शुरू हो रही है। इसके तहत 20 नवंबर तक प्रवेश का अवसर रहेगा। इसमें केवल वैध स्टेट रैंक पाने वाले अभ्यर्थी ही प्रतिभाग कर सकते हैं। सोमवार को लखनऊ विश्वविद्यालय ने इसके निर्देश जारी किए।

750 शुल्क भुगतान के साथ अभ्यर्थी हो सकेंगे काउंसिलिंग में शामिल

बीएड प्रवेश परीक्षा की राज्य समन्वयक प्रो. अमिता बाजपेयी के मुताबिक बीएड पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए तीन फेज की काउंसिलिंग पूरी हो चुकी है। अब अल्पसंख्यक कॉलेजों में प्रवेश की प्रक्रिया शुरू हो रही है। इसमें वही स्टेट रैंक वाले अभ्यर्थी शामिल हो सकेंगे, जिन्होंने मुख्य काउंसिलिंग में प्रतिभाग नहीं किया है या फिर मुख्य काउंसिलिंग या पूल काउंसिलिंग में शामिल हुए, लेकिन सीट आवंटित नहीं हुई।

अभ्यर्थियों को प्रवेश के लिए अल्पसंख्यक महा विद्यालयों से संपर्क करना होगा। कॉलेज लखनऊ विश्वविद्यालय की वेबसाइट से अभ्यर्थी के विवरण का सत्यापन करेगा और नियमों के अनुसार अभ्यर्थियों को सीधे प्रवेश दे सकते है। अल्पसंख्यक सीटों पर सीधे प्रवेश प्रक्रिया में भाग लेने के लिए अभ्यर्थियों को काउंसिलिंग शुल्क 750 रुपये का भुगतान करना होगा। शुल्क कालेज स्तर पर ही जमा किया जाएगा। हालांकि प्रवेश समन्वयक ने बताया कि अल्पसंख्यक महा विद्यालयों को इस प्रक्रिया में शामिल होने की बाध्यता नही है।