यूपी: 69000 शिक्षक भर्ती मामला:31,661 पदों के लिए शिक्षकों की सूची जारी

Education

(www.arya-tv.com)उत्तर प्रदेश में बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक विद्यालयों में 31,661 पदों पर सहायक शिक्षक भर्ती के लिए शिक्षकों की सूची जारी कर दी गई है। दरअसल, 69000 सहायक शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में 31,661 पद सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका की परिधि से बाहर थे। बीते 21 मई को सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि सरकार 31,661 पदों पर नियुक्ति कर सकती है। 14 और 15 अक्टूबर को जिलों पर काउंसलिंग होगी। 16 अक्टूबर को नियुक्ति पत्र बांटा जाएगा।

सीएम ने एक हफ्ते में नियुक्ति पत्र बांटने का दिया था निर्देश

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बीते 19 सितंबर को बेसिक शिक्षा विभाग को एक हफ्ते के भीतर चयनित शिक्षकों को नियुक्ति पत्र बांटने का निर्देश दिया था। इसी के बाद बेसिक शिक्षा विभाग ने चयन प्रक्रिया को लेकर तेजी पकड़ी। 24 सितंबर को बेसिक शिक्षा विभाग की अपर मुख्य सचिव रेणुका कुमार ने इस संबंध में आदेश जारी किया था। छह दिन बाद बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री डॉक्टर सतीश द्विवेदी ने अफसरों के साथ बैठक नियुक्ति प्रक्रिया को जल्द पूरा करने का निर्देश दिया। अब 31,661 शिक्षक भर्ती की नियुक्ति की जानकारी परिषद के वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है। यह पूरी नियुक्ति प्रक्रिया सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के अधीन है।

क्यों सुप्रीम कोर्ट ने दी थी छूट?

6 जनवरी को भर्ती की लिखित परीक्षा में 45,357 शिक्षामित्रों ने आवेदन किया था। उनमें से महज 8018 पास हुए थे। बाकी चयन से दूर हैं। ऐसे में सुप्रीम कोर्ट ने 37,339 पदों को छोड़कर शेष पदों पर भर्ती करने की छूट राज्य सरकार को दी थी। 31,277 पदों पर चयनित अभ्यर्थियों में 15,933 अनारक्षित श्रेणी, 8,513 अन्य पिछड़ा वर्ग, 6,615 अनुसूचित जाति के और 216 अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थी हैं।