प्रयागराज माघ मेला में अनूठा कैंप, श्रद्धालुओं को प्रसाद संग अवसाद दूर करने का मिलेगा टिप्‍स

Prayagraj Zone UP

(www.arya-tv.com) तीर्थराज प्रयाग यानी प्रयागराज की पावन भूमि और यहां संगम का किनारा, धरती पर ऐसी जगह है जिसे दुनिया भर के लोग नमन करने आते हैं। यहां हर साल लगने वाले माघ मेले में देश-विदेश से लाखों लोग आते हैं। स्नान, दान कर पुण्य लाभ की कामना करते हैं। इस बार माघ मेले में श्रद्धालुओं को 20 स्थानों पर ऐसा प्रसाद देने की योजना है, जो मानसिक अवसाद को दूर करेगा यानी मेले में इस बार अवसाद को प्रसाद भगाएगा।

जिला मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम की टीम

जिला मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम की टीम लोगों की मोबाइल की लत को छुड़ाने और इससे होने वाले मानसिक तनाव को दूर करने के लिए करीब दो वर्ष से काम कर रही है। यह टीम मेला क्षेत्र में 20 पलंग वाले दो बड़े अस्पतालों सहित 20 स्थानों पर अपने कैंप लगाएगी। इस कैंप में लोगों को फल मिष्ठान आदि प्रसाद बांटा जाएगा।

मनोचिकित्सक डाक्टर राकेश पासवान ने बताया कि माघ मेला क्षेत्र में पहली बार ऐसा अनूठा कैंप लगाया जा रहा है, जहां से मानसिक अवसाद दूर करने का तरीका मुफ्त में बताया जाएगा। उन्‍हाेंने बताया कि मोबाइल फोन और इससे बढ़ता मानसिक तनाव देश दुनिया की अब बड़ी समस्या है। मेले में देश भर से लोग आते हैं विदेशी श्रद्धालु भी आते हैं, इसलिए वहां 20 स्थानों पर लगने वाले कैंप अपनी बात दुनिया भर में पहुंचा सकते हैं।