केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव पहुंचे प्रयागराज, कार्यों ​का किया निरीक्षण

Prayagraj Zone

प्रयागराज (www.arya-tv.com) केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव आज प्रयागराज में हैं। उनका यहां आगमन हो चुका है। रेल मंत्री के आगमन के मद्देनजर शहर के विभिन्न हिस्से में मौजूद रेलवे स्टेशनों की सूरत बदल दी गई है। उत्तर मध्य रेलवे, उत्तर रेलवे, पूर्वाेत्तर रेलवे के सभी स्टेशन पर साफ-सफाई, धुलाई, पोताई, टूट फूट का मरम्मतीकरण किया गया। बाहर और अंदर से स्टेशन कैसे खूबसूरत दिखे इसके लिए सजावट भी की गई है।

रेल मंत्री ने जंक्‍शन पर हुए कार्यों, रेल लाइन आदि का किया निरीक्षण

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव वाराणसी से विशेष ट्रेन द्वारा 9:52 बजे प्रयागराज जंक्शन पहुंचे। जंक्शन पर हुए कार्य, रेल लाइन व सुविधाओं से संबंधित चार्ट का उन्होंने अवलोकन किया। अधिकारियों ने चार्ट पर उन्हें जंक्शन के बारे में डिटेल जानकारी दी। रेलमंत्री ने प्लेटफार्म नंबर एक का भी निरीक्षण किया। इससे पहले विशेष ट्रेन के पहुंचने पर रेलवे अधिकारियों ने उनका स्वागत किया। रेल मंत्री से मिलने के लिए कई स्थानीय भाजपा नेता जंक्शन पर पहुंचे। निरीक्षण के बाद वह अन्य लोगों से मुलाकात करेंगे।

वाराणसी से प्रयागराज रेल मार्ग के स्‍टेशनों को चमकाया गया

केंद्रीय रेल मंत्री वाराणसी से ट्रेन से प्रयागराज आएंगे। ऐसे में प्रयागराज तक के रूट पर पड़ने वाले सभी स्टेशनों को चमकाया गया है। अधिकारियों को उम्‍मीद है कि रेल मंत्री रास्‍ते में किसी भी स्टेशन पर अचानक रुक सकते हैं। बाहर से स्टेशन को देख सकते हैं। 

उत्‍तर रेलवे के अंतिम स्‍टेशन प्रयागराज संगम की बिल्डिंग चमक रही

पूर्वोत्तर रेलवे के अंतिम रेलवे स्टेशन दारागंज की बिल्डिंग की पोताई कराई गई, ट्रैक व डिवाइडर को रंगीन बनाया गया। रामबाग रेलवे स्टेशन को भी सजाया और संवारा गया है। उत्तर रेलवे के अंतिम स्टेशन प्रयागराज संगम की पूरी बिल्डिंग में साफ सफाई, कांच को धुलने, सजावट का क्रम चलता रहा।

प्रयागराज जंक्शन पर विशेष इंतजाम

इसी प्रकार उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज जंक्शन पर विशेष इंतजाम किए गए हैं। प्लेटफार्म पर अंदर और जंक्शन के बाहर पूरा दृश्य ही बदल दिया गया है। अब कहीं टूट फूट या गंदगी नहीं दिखाई पड़ रही है। रेल मंत्री के आवागमन वाले मार्गाें का भी रंग रोगन किया गया है। सुबेदारदगंज रेलवे स्टेशन पर ट्रैक समेत स्टेशन बिल्डिंग अब साफ सफाई के बाद नई नई नजर आ रही है।

जानें, रेलमंत्री का क्‍या है कार्यक्रम

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव वाराणसी से चलकर साढ़े नौ बजे से थोड़ा विलंब से प्रयागराज पहुंचे। जंक्शन पर निरीक्षण किया। इसके बाद यहां से वह कार से इलाहाबाद यूनिवर्सिटी जाएंगे। वहां राष्ट्रीय सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। दोपहर 12 बजे वह भाजपा कार्यालय पहुंचेगे। यहां वह चुनावी तैयारियों से लेकर विभिन्न मुद्दों व रेलवे से संबंधित मांगों को लेकर पदाधिकारियों से करेंगे वार्ता। ढाई बजे से साढ़े तीन बजे के बीच वह उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय पहुंचेगे और यहां केंद्रीय रेल विद्युतीकरण, एनसीआर और उत्तर रेलवे के अधिकारियों के साथ वार्ता करेंगे।