कायस्थ परिवार के अभिनंदन कार्यक्रम में सम्मिलित हुए केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

Lucknow

चौक स्थित अटल बिहारी वाजपेई कन्वेंशन सेंटर में कायस्थ परिवार द्वारा अभिनंदन समारोह कार्यक्रम आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक, भाजपा वरिष्ठ नेता नीरज सिंह,लखनऊ महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी,लखनऊ महापौर सुषमा खर्कवाल, एमएलसी मुकेश शर्मा, रामचंद्र प्रधान कार्यक्रम में उपस्थित रहे ।कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा भगवान चित्रगुप्त के चित्र पर पुष्प अर्पण और दीप प्रज्वलन करके किया गया।

लखनऊ में नवनिर्मित कुकरेल फ्लाई ओवर का नाम भगवान चित्रगुप्त महाराज के नाम पर किए जाने पर केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जी का कायस्थ परिवार की ओर से आभार व्यक्त किया गया।

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि मेरा सौभाग्य है कि मैं इस कार्यक्रम में उपस्थित हूं। लखनऊ में सांसद होने के नाते, इस प्रदेश के शिक्षा मंत्री के रूप में , इस प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में, मैंने अपने दायित्व का निर्वाह किया है। इसके पहले भी कायस्थ समाज के भाइयों बहनों से मेरा कई बार मिलन लखनऊ में हुआ है। भगवान चित्रगुप्त महाराज पर एक ब्रिज का नामकरण कर दिया गया तो उसके लिए मेरा स्वागत अभिनंदन किया जा रहा है ये कायस्थ समाज को खुश करने के लिए भगवान चित्रगुप्त नामकरण नहीं किया है बड़ा ब्रिज था मेरी आस्था श्रद्धा की अभिव्यक्ति थी तो मैंने कहा कि भगवान चित्रगुप्त के नाम पर किया जाना चाहिए और जहां तक कायस्थ समाज का प्रश्न है यह प्रबुद्ध जन माना जाता है समाज में विभिन्न वर्गों में एकमात्र ऐसा वर्ग है जो कलम और दबात की पूजा करता है।

केवल उत्तर प्रदेश में ही नहीं पूरे भारत में बौद्धिक क्षेत्र में, जिस समय आजादी का संघर्ष चल रहा था उस समय भी इस समाज के एक से एक दिग्गज बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वाह किया है भारत देश को आगे ले जाने में भी आप सबका बहुत बड़ा योगदान है यहां तक के लखनऊ का प्रश्न है लखनऊ का सांसद है आपका प्रतिनिधि हु आपने मुझे आशीर्वाद दिया है तो स्वाभाविक रूप से मेरा भी उसे कर्तव्य है। मैं अपने दायित्व को पूरी ईमानदारी के साथ निर्वाह करने की कोशिश करता हूं।

भाजपा वरिष्ठ नेता नीरज सिंह ने कहा कि भगवान चित्रगुप्त कर्म एवं परोपकार के संदेश वाहक हैं ।

मीडिया प्रभारी प्रवीण गर्ग ने बताया कि कार्यक्रम में हृदय नारायण श्रीवास्तव ने अतिथियों का स्वागत किया। उमेश श्रीवास्तव, ओपी श्रीवास्तव, अनुराग श्रीवास्तव, अजय श्रीवास्तव अज्जू भैया, संतोष श्रीवास्तव, राजीव श्रीवास्तव, अभिषेक खरे ,संजीव, पंकज सक्सेना, त्रिलोक चंद्र अधिकारी, रमन निगम, अंजनी श्रीवास्तव, विकास श्रीवास्तव, जोशना श्रीवास्तव वीरेंद्र कुमार एवम कायस्थ परिवार के सदस्य उपस्थित रहे।