महापौर के नेतृत्व में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में स्वच्छता दिवस के रूप में शुरू हुआ महाअभियान

Lucknow
  • इंडियन स्वच्छता लीग 2.0 के तहत आज लखनऊ लेजेंड टीम द्वारा अपशिष्ट के विरुद्ध मुकाबला छेड़ते हुए वृहद रूप से हुआ प्लॉगॉथान का आयोजन, हज़ारों लोगों ने किया प्रतिभाग
  • नगर निगम है शहर का अस्पताल और आप सब हैं इस अस्पताल के चिकित्सक, बोले युवा नेता नीरज सिंह
  • महापौर ने की जॉगिंग के साथ प्लागिंग को अपनी आदत में शुमार कर शहर को स्वच्छ बनाने की अपील

17 सितम्बर को देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर महापौर सुषमा खर्कवाल की अध्यक्षता में स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत इंडियन स्वच्छता लीग 2.0 के अंतर्गत नगर निगम लखनऊ द्वारा प्लॉगॉथान का आयोजन 1090 चौराहा, गोमतीनगर में किया गया। स्वच्छता लीग निरन्तर अगले एक हफ्ते तक 2 अक्टूबर तक चलेगा। आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में ब्रांड अम्बेसडर एवं अध्यक्ष वाईएलफ, फिक्की नीरज सिंह के साथ शहर के तमाम बड़े नेताओं, जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने शिरकत कर प्लागिंग की और प्लॉगॉथान को सफल बनाया।

महापौर ने कहा कि प्लागिंग का तात्पर्य कूड़ा उठाने से है और प्लॉगॉथान का अर्थ है दौड़ते हुए स्वच्छता हेतु कचरा उठाना व साफ सफाई करना है।

महापौर ने सभी को विश्व के कर्मा की जयंती एवं राष्ट्र के कर्मा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन की शुभकामनाएं भेंट की।

इस पश्चात आज के आयोजन में मुख्य अतिथि युवाओं के प्रेरणा स्रोत फिक्की के ब्रांड अम्बेसडर एवं अध्यक्ष युवा नेता नीरज सिंह ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि नगर निगम इस शहर का अस्पताल है और आप सब सफाई कर्मी के रूप में इस अस्पताल के डॉक्टर हैं।उन्होंने कहा कि आज जिस अभियान की शुरुआत हुई है उसकी थीम बेहद अकर्षित करने वाली है, जैसे लोग खेलों में लीग की शुरुआत करते हैं, वैसे की स्वच्छता को बढ़ावा देने व शहर को स्वच्छ बनाने के लिए स्वच्छता लीग की शुरुआत की गई है।

आयोजन का समापन नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन देकर किया।

उक्त आयोजन में नगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी , राज्य सभा संसद बृजलाल , सदस्य विधान परिषद राम चन्द्र प्रधान , सदस्य विधान परिषद ई. अवनीश सिंह, सदस्य विधान परिषद पवन सिंह, अपर निदेशक स्थानीय निकाय श्रीमती नीतू सुहास, पार्षद दल नेता सुशील कुमार तिवारी , नगर निगम लखनऊ के समस्त पार्षदगणों, समस्त अपर नगर आयुक्त सहित नगर निगम के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारीगण, स्वच्छ वातावरण प्रोत्साहन समिति के सदस्यों, व्यापार मण्डल के लोगों, रेजीडेन्ट्स वेलफेयर एसोसिएशन के प्रतिनिधियों व अन्य क्षेत्रीय गणमान्य एवं संभ्रांत व्यक्तियों सहित हज़ारों की संख्या में आम जनमानस ने शिरकत कर प्लॉगॉथान को सफल बनाया।