यूक्रेन के 16 गैस सप्लाई स्टेशन बंद:हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर प्लांट की ओर बढ़ रहे रूस के सैनिक

# ## International

(www.arya-tv.com)यूक्रेन और रूस के बीच 24 फरवरी को शुरू हुई जंग को दस दिन बीत चुके हैं। आज इस युद्ध का 11वां दिन है। राजधानी कीव, खार्किव समेत अन्य शहरों में रूसी हमले जारी हैं। इसके चलते यूक्रेन के गैस ट्रांसमिशन सिस्टम के 16 गैस सप्लाई स्टेशनों को बंद किया गया है।

वहीं, यूक्रेन की सेना ने दावा किया है कि रूसी सैनिक कीव से लगभग 100 किलोमीटर दक्षिण में कनिव हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर प्लांट की ओर कूच कर रहे हैं। इसके पहले दसवें दिन रूस ने यूक्रेन में सीजफायर का ऐलान किया था, लेकिन चंद घंटे बाद ही इसे खत्म भी कर दिया रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन ने धमकी दी है कि अगर यूक्रेन नहीं झुका, तो उसका नामोनिशान मिटा देंगे। जवाब में यूक्रेन के राष्ट्रपति वोल्दोमीर जेलेंस्की ने कहा है कि हम आजादी के लिए लड़ेंगे और किसी के सामने नहीं झुकेंगे।

अब जानिए रूसी सेना यूक्रेन में कहां तक पहुंची
जंग शुरु होने से लेकर दसवें दिन यानी 24 फरवरी से 5 मार्च तक रूस की सेना यूक्रेन के बॉर्डर एरिया पर ही पूरा कब्जा कर पाई है। हालांकि, जंग की शुरुआत में ही रूस ने यूक्रेन के दोनेट्स्क और लुहांस्क को आजाद देश के तौर पर मान्यता दे दी थी। इस ग्राफिक के जरिए यूक्रेन के उन हिस्सों को दिखाया गया है, जिन पर रूसी सेना का कब्जा हो चुका है।

ब्रिटिश पीएम जॉनसन ने बनाया रूस का मुकाबला करने का प्लान
ब्रिटेन के PM बोरिस जॉनसन ने रूस का मुकाबला करने के लिए 6-प्वाइंट का प्लान बनाया है। जानकारी के मुताबिक जॉनसन कनाडा, नीदरलैंड, चेक रिपब्लिक, हंगरी, पोलैंड और स्लोवाकिया के नेताओं के साथ इस प्लानिंग पर बातचीत करेंगे।

रूसी हमले को देखते हुए लीव में सभी स्टेच्यू कवर की गईं
यूक्रेन के लीव में रूसी हमले से बचाने के लिए सभी स्टेच्यू को कवर किया गया है। इन स्टेच्यू को पुलिस की मॉनिटरिंग में रखा गया है। यूक्रेन ने दावा किया है कि रूसी सेना ने शहर की घेराबंदी कर दी है और वह कभी भी हमला कर सकती है।