भाजपा के वरिष्ठ नेता और उनकी पत्नी की धारदार हथियार से मर्डर, कमरे में मिले शव

# ## National

(www.arya-tv.com) मध्य प्रदेश के उज्जैन में डबल मर्डर हुआ है। भाजपा नेता और उसकी पत्नी की हत्या हो गई है। घर में घुसकर बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने शनिवार सुबह शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

देवास रोड स्थित गांव पिपलोदा में रहने वाले पूर्व सरपंच और भाजपा नेता रामनिवास कुमावत और उनकी पत्नी मुन्नीबाई की हत्या हुई है। उज्जैन पुलिस अधीक्षक ने मौके पर पहुंचकर जायजा लिया। प्राथमिक जांच के बाद पुलिस ने शक जताया है कि लूटपाट के चलते दोनों हत्याएं की गई हैं।

बदमाशों ने घर के CCTV भी तोड़ दिए

SP सचिन शर्मा ने बताया कि भाजपा नेता रामनिवास कुमावत और उनकी पत्नी मुन्नीबाई के शव घर में ही एक कमरे में मिले। शव खून से सने थे और शरीर पर धारदार हथियार के निशान थे। घर का सामान भी बिखरा मिला है। प्राथमिक जांच में घर में लगे CCTV कैमरे भी टूटे मिले।

SP सचिन ने बताया कि रामनिवा अपनी पत्नी के साथ गांव में पैतृक मकान में रहते थे। उनका बेटा देवास शहर में रहता है और बेटी की शादी हो चुकी है। वे रोज मॉर्निंग वॉक के लिए जाते थे। आज नजर नहीं आए तो गांव में ही रहने वाला साला उनके घर पहुंचा तो मेन गेट खुला मिला।

वारदात अलसुबह अंजाम दी गई

रामनिवास के साले ने अंदर जाकर देखा तो उसकी बहन और जीजा के शव पड़े थे। उसने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस और FSL की टीमें मौके पर पहुंचीं तो जांच में लूटपाट, बदमाशों और हत्याओं का अंदेशा हुआ। वारदात सुबह करीब 3 से 4 बजे के बीच अंजाम दी गई है।

रामनिवास के साले ने बताया कि उसके जीजा गल्ला व्यापारी थे और उनके पास करीब 300 बीघा जमीन है। वह गांव के सबसे अमीर व्यापारी थे। वे भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष रह चुके हैं और अभी भी भाजपा से जुड़े हुए हैं।