उद्धव का शक्ति परीक्षण, मंत्रालयों के बंटवारे पर भी बन गई सहमति

# ## National UP

मुंबई। महाराष्ट्र में आज दोपहर 2 बजे शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे का शक्ति परीक्षण होगा। आज महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे बहुमत सिद्ध करेंगे।

महाराष्ट्र में शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस के बीच मंत्रालय के बंटवारे पर सहमति बन गई है।

कांग्रेस को राजस्व, पीडब्लूडी और आबकारी विभाग मिल सकता है।
एनसीपी के खाते में गृह, वित्त, पर्यावरण और वन मंत्रालय जा सकता है।
शिवसेना को शहरी विकास, सिचाई और परिवहन विभाग।
कांग्रेस को राजस्व और पीडब्ल्यूडी।

अभी शिक्षा और उद्योग से जुड़े मंत्रालयों पर सहमति नहीं बन पाई है। आज बहुमत परीक्षण होगा इसके बाद कैबिनेट का विस्तार होगा और उसके बाद ही मंत्रालयों का बंटवारा किया जा सकता है।

किसके हिस्से में क्या

सरकार बनाने से पहले यह तय हो गया है कि शिवसेना को सीएम की कुर्सी मिलेगी। इसके अलावा एनसीपी के पास डिप्टी सीएम और कांग्रेस के खाते में स्पीकर पद जाएगा। हालांकि, एनसीपी ने अभी डिप्टी सीएम किसी को नहीं बनाया है, लेकिन माना जा रहा है कि अजित पवार को डिप्टी सीएम का पद दिया जा सकता है।