बरेली(www.arya-tv.com) पिस्टल और तमंचे लेकर दो युवा गिरफ्तार, जानें क्या है पूरा मामला दोस्त के बुलावे पर पिस्टल और तमंचा लेकर रंगबाजी दिखाने पहुंचे दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, जबकि उनके दो साथी भाग गए। सभी के खिलाफ थाना बिथरी चैनपुर में रिपोर्ट दर्ज की गई है।
इंस्पेक्टर बिथरी चैनपुर मनोज त्यागी के मुताबिक, शनिवार रात बड़ा बाईपास पर गश्त के दौरान उन्हें चार युवक दिखे तो रोकने की कोशिश की।
इस पर वे भागने लगे, लेकिन पुलिस ने पीछा करके दो बदमाशों को पकड़ लिया। तलाशी में शिव शक्ति गार्डन फेस दो निवासी सुमित के कब्जे से 32 बोर की पिस्टल व कारतूस और भीमपुर गौंटिया के सूरज के पास से 315 बोर का तमंचा व कारतूस मिले।
आरोपियों ने बताया कि एक परिचित का किसी से झगड़ा होने पर वे चारों डराने-धमकाने के लिए उसके घर जा रहे थे। मगर रास्ते में पुलिस ने दबोच लिया। इंस्पेक्टर ने बताया कि फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है। आरोपियों का आपराधिक इतिहास भी खंगाला जा रहा है।