रेलवे टैंकरों से डीजल चोरी करने वाले दो लोग गिरफ्तार, पुलिस ने बताया ये सच

Bareilly Zone UP

बरेली(www.arya-tv.com) रेलवे टैंकरों से डीजल चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ कर सुभाषनगर पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से 190 लीटर डीजल बरामद हुआ है। उनके दो साथी मौके से भाग निकले। आरोपियों के खिलाफ थाना सुभाषनगर में रिपोर्ट दर्ज की गई है।

सुभाषनगर पुलिस ने बृहस्पतिवार देर रात अंगूरी टांडा निवासी तालिम उर्फ मत्तू और सद्दाम को रामगंगा से गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से चार केन में 190 लीटर डीजल बरामद हुआ। इस दौरान उनके दो साथी अंगूरी टांडा निवासी खुर्शीद और चिराग भाग गए। पूछताछ करने पर पकड़े गए आरोपियों ने पुलिस को बताया कि 16 फरवरी की रात आंवला डिपो में डीजल उतारने के बाद बरेली की ओर आ रहे रेलवे टैंकर रामगंगा स्टेशन पर रुके थे।

इसी दौरान उन्होंने पाइप लगाकर चार केनों में करीब 190 लीटर डीजल निकाल लिया और उसे पुल के पास ही पालेज में गड्ढा खोदकर छिपा दिया। बृहस्पतिवार रात वे लोग डीजल की केनें वहां से निकालकर बेचने जा रहे थे, तभी पुलिस ने पकड़ लिया।

इंस्पेक्टर सुनील कुमार के मुताबिक आरोपियों ने इससे पहले दो बार और डीजल चोरी करना स्वीकार किया है लेकिन वे तब पकड़े नहीं गए। उन्होंने बताया कि वैगन से डीजल उतरने के बावजूद उसमें कई लीटर डीजल बचा रह जाता है। इसे यह गिरोह पाइप लगाकर चोरी कर लेता है।