वाराणसी में पारा नीचे, पॉल्यूशन ऊपर:रात में दिन के मुकाबले दोगुना ज्यादा ठंड

# ## Varanasi Zone

(www.arya-tv.com) वाराणसी में इन दिनों ठंडक बढ़ती जा रही है। सुबह और शाम नेचुरल जाड़े वाली फीलिंग आ रही है। रात से लेकर सुबह तक पारा काफी तेजी से नीचे आ जा रहा है। सूरज खिलने के दो घंटे बाद ही ठंड कम हो रही है। वाराणसी का न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है। वहीं, इस समय दिन और रात के तापमान में 16 डिग्री का अंतर है। यानी कि दिन के मुकाबले रात में ठंड ठीक दो गुना ज्यादा है। दिन में वाराणसी का तापमान 32 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच रहा है।

काशीवासी अब रात में कंबल ओढ़कर सो रहे हैं। इसके बावजूद ठंडक नहीं जा रही, तो फैन भी ऑफ कर देते हैं। सुबह के वक्त भी लोग रनिंग और जॉगिंग छोड़ ठंड के मारे अब कंबल में ही दुबके नजर आ रहे हैं। काशी हिंदू विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक प्रोफेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव का कहना है कि पछुआ हवा और वेस्टर्न डिस्टर्बेंस फिलहाल नहीं है। इसलिए अभी तक स्थिति कंट्रोल में है। जैसे ही ये एक्टिव होंगे ठंड में बेतहाशा वृद्धि होगी।

आगे भी साफ रहेगा मौसम, मगर हवा होगी खराब

मौसम विज्ञान विभाग का आकलन है कि आगे भी मौसम इसी तरह से साफ रहेगा। इस वजह से ठंडक में कुछ बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। वहीं जैसे-जैसे ठंड बढ़ रही है हवा की दशा खराब होते जा रही है। वाराणसी का एयर क्वालिटी इंडेक्स आज सुबह 132 अंक तक गया। वहीं, शहर में सबसे प्रदूषित हवा मलदहिया में बह रही है। यहां पर AQI 159 अंक तक पहुंच गया।

इसके बाद BHU कैंपस में AQI 146 अंक, भेलूपुर में 144 अंक और अर्दली बाजार में 101 अंक तक गया। UPPCB द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, वाराणसी में सबसे ज्यादा प्रदूषण PM 2.5 प्रदूषकों यानी धुएं की वजह से हुआ। अधिकतम 319 अंक तक गया। वहीं PM 10 यानी कि बड़े प्रदूषक कण जैसे धूल-मिट्टी आदि का अधिकतम स्तर 245 अंक रहा। इसके बाद कार्बन मोनोक्साइड का स्तर भी ऊंचा रहा। यह 125 अंक रिकॉर्ड किया गया।