सेक्टर एच स्थित 6 नंबर पार्क में नए ट्यूबवेल का बोर् नवंबर माह में हो चुका था लेकिन अभी तक उसमें कंप्रेसर नहीं चला जिसकी खबर चलने के बाद महापौर ने अचानक नगर निगम और जलकल विभाग का दौरा किया। आज सचिन यादव एक्सइन से इस विषय पर जानकारी ले तो उन्होंने बताया कि ठेकेदारों को पैसा भेज दिया गया है जल्द ही हफ्ता 10 दिन में कंप्रेसर चलवा कर ट्यूवेल को चालू कर दिया जाएगा।
