गोरखपुर में ट्रक-ट्रेलर में टक्कर होते ही लगी आग,ट्रक ड्राइवर की जलकर मौत

# ## Gorakhpur Zone

(www.arya-tv.com) गोरखपुर में सोमवार की रात एक ट्रक और ट्रेलर की आपस में जोरदार टक्कर हो गई। हादसे के बाद दोनों गाड़ियों में अचानक आग लग गई। जब तक कोई कुछ समझ पाता ट्रक और ट्रेलर धू- धूकर जलने लगे। ट्रेलर के ड्राइवर और खलासी ने तो कूदकर अपनी जान बचा ली। लेकिन, ट्रक ड्राइवर की जलकर मौत हो गई।

वहीं, रात अधिक होने की वजह से जब तक फॉयर बिग्रेड की गाड़ियां पहुंचती, दोनों गाड़ियां जलकर पूरी तरह राख हो गई। उधर, हादसे के बाद ट्रेलर ड्राइवर मौके से फरार हो गया। घटना गोला इलाके के गोला-उरूवा मार्ग पर बिसरा गांव के पास देर रात हुई। सूचना पर पहुंची पुलिस ड्राइवर के शव को कब्जे में लेकर मामले की पड़ताल कर रही है।

गेंहू लादकर FCI गीडा जा रही थी ट्रक
पुलिस के मुताबिक, सोमवार की रात एक ट्रक गेंहू लादकर गोला से FCI गीडा जा रहा था। इस बीच सामने से आ रही एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने ट्रक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतना तेज था कि दोनों गाड़ियों के आपस में लड़ते ही उनमें आग लग गई। आग लगते ही ट्रेलर ड्राइवर तो कूदकर भाग गया। लेकिन, खजनी का रहने वाले ट्रक ड्राइवर अन्नू पुत्र भजुराम की ट्रक में भी जलकर मौत हो गई।

बोलेरो को ठोकर मारकर भाग रहा था ट्रेलर
सूचना पर पहुंची पुलिस ने फॉयर बिग्रेड की गाड़ियों की मदद से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन, दोनों गाड़ियों पूरी तरह जलकर राख हो चुकी थी। पुलिस ने मृतक ट्रक ड्राइवर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की पड़ताल में जुट गई है।

जबकि, प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि ट्रेलर ड्राइवर इस हादसे से पहले उरूवा में भी एक बोलेरो को ठोकर मारकर भागा था। भागने के चक्कर में ही उसकी रफ्तार इतनी अधिक थी कि यहां पहुंचते ही उसने ट्रक में ठोकर मार दी। फिलहाल पुलिस ट्रेलर ड्राइवर और उसके खलासी की तलाश कर रही है।