अवधेश राय हत्याकांड में फैसला आज:31 साल पहले हुई थी कांग्रेस नेता की हत्या

# ## Varanasi Zone

(www.arya-tv.com) कांग्रेस नेता अवधेश राय हत्याकांड में आज यानी सोमवार को वाराणसी MP/MLA कोर्ट फैसला सुनाएगा। इस मामले में माफिया मुख्तार अंसारी आरोपी है। 31 साल बाद इस केस की सुनवाई पूरी हो सकी है।

फैसले से पहले पुलिस और प्रशासन ने होमवर्क पूरा कर लिया है। मुख्तार अंसारी को बांदा जेल से वर्चुअली पेश किया जाएगा। जबकि केस के अन्य आरोपी कोर्ट में फिजिकली पेश होंगे। इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात किया गया है। मुख्तार के करीबियों की सूची बनाकर उनकी गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है।

वाराणसी के लहुराबीर क्षेत्र में 3 अगस्त, 1991 को अवधेश राय की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। अजय राय के अनुसार, हथियारबंद हमलावरों ने उनके भाई अवधेश राय को गोली मार दी थी। घायल को कबीर चौरा अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

घटना को लेकर मृतक के भाई और पूर्व विधायक अजय राय ने मुख्तार अंसारी, पूर्व विधायक अब्दुल कलाम, राकेश न्यायिक समेत पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। बाद में इसकी जांच CBCID को सौंप दी गई थी।

31 साल पुराने इस मामले में अभियोजन और गवाहों के बयान दर्ज हो चुके हैं। मुख्तार अंसारी ने जब वारदात को अंजाम दिया था, उस दौरान वह विधायक नहीं था। जब केस में फैसला आ रहा, तब भी वह विधायक नहीं है।

माफिया मुख्तार के खिलाफ दर्ज हैं 61 मुकदमे
मुख्तार अंसारी के खिलाफ गाजीपुर, वाराणसी, मऊ और आजमगढ़ के अलग-अलग थानों में 61 मुकदमे दर्ज हैं। इनमें से 8 मुकदमे ऐसे हैं, जो कि जेल में रहने के दौरान दर्ज हुए थे। ज्यादातर मामले हत्या से संबंधित हैं। सबसे ज्यादा मुकदमे उसके गृह जिले गाजीपुर में दर्ज हैं। बता दें मऊ में दंगे के बाद मुख्तार अंसारी ने 25 अक्टूबर, 2005 को गाजीपुर कोर्ट में सरेंडर किया था। इसके बाद से जेल में बंद है।