- बीबीएयू में कारगिल विजय दिवस (रजत जयंती समारोह महोत्सव) के अन्तर्गत वृक्षा रोपण किया गया
बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय लखनऊ में एन.सी.सी.इकाई ( 20 यू.पी. गर्ल्स बटालियन ) व डी. जी. सारथी टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड के संयुक्त तत्वावधान में कुलपति, प्रो. एन.एम.पी वर्मा, कर्नल रत्नाकर त्रिवेदी कमांडिंग अधिकारी 20 यू.पी. गर्ल्स बटालियन के दिशा निर्देशन में रजत जयंती समारोह महोत्सव के अन्तर्गत वृक्षा रोपण किया गया इस अवसर पर प्रो. संजय कुमार द्विवेदी, कैप्ट. राज श्री, प्रो. शरद सोनकर, राकेश पाण्डेय, नीरज सिंह, कबीर गोस्वामी, अमित शाहू, आशीष पांडे के साथ विश्वविद्यालय के एनसीसी कैडेट्स के अलावा अन्य छात्र/ छात्राए मौजूद रहे।