BBAU में हुआ वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन

Lucknow
  • बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय में हुआ वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन

बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय में दिनांक 8 अगस्त को ‘एक वृक्ष- एक छात्र’ एवं ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत बागवानी एवं सौंदर्यीकरण अनुभाग और स्कूल ऑफ वोकेशनल एंड फ्यूचरस्टिक स्टडीज के संयुक्त तत्वाधान में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एन. एम. पी. वर्मा ने की। कार्यक्रम के दौरान विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एन. एम. पी. वर्मा, स्कूल ऑफ वोकेशनल एंड फ्यूचरस्टिक स्टडीज के संकायाध्यक्ष प्रो. मनीष कुमार वर्मा ने विश्वविद्यालय की प्रथम महिला श्रीमती कुमकुम वर्मा, अन्य शिक्षकों एवं विद्यार्थियों साथ मिलकर विश्वविद्यालय परिसर में पौधे लगाये। समस्त कार्यक्रम के दौरान उद्यान निरीक्षक डॉ. समीर कुमार दीक्षित, श्री शिव बालक, अन्य शिक्षक, विभिन्न शोधार्थी एवं विद्यार्थी मौजूद रहें।