16 दिसंबर को बंद रहेंगे लखनऊ के ये रास्ते, घर से निकलने से पहले यहां करें चेक

# ## Lucknow

(www.arya-tv.com) लखनऊ : राजधानी लखनऊ में कल दिन सबसे व्यस्त रहेगा और इस कारण यातायात प्रभावित रहने की उम्मीद है. दरअसल, यातायात पुलिस विभाग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक लोक निर्माण विभाग द्वारा खुर्रमनगर चौराहे से जगरानी तिराहे के मध्य प्रस्तावित पुल निर्माण के दौरान 16.12.2023 को रात्रि 24.00 बजे के मध्य यातायात बंद किया जायेगा, जिसके दौरान यातायात डायवर्जन कर दिया गया है. शनिवार को इस रास्ते पर निकलने से पहले लोग यहां दी जा रही लिस्ट को जरूर देख लें.

टेढ़ीपुलिया चौराहा की तरफ से आने वाला यातायात जगरानी तिराहा तक जा सकेगा किन्तु खुर्रमनगर चौराहे की तरफ नहीं जा सकेगा. खुर्रमनगर चौराहे की तरफ जाने वाला यातायात टेढ़ीपुलिया चौराहा से कुर्सी रोड होते हुये मामा चौराहा से चर्च रोड होते हुये रोहताश अपार्टमेंट तिराहे से बाए रहीमनगर चौराहा से 35वीं पीएसी, महानगर होते हुये कुकरैल बन्धा रोड होते हुए अथवा रोहताश अपार्टमेंट तिराहे से पिकनिक स्पॉट रोड होते हुये खुर्रमनगर चौराहा से अपने गन्तव्य को जा सकेगा.

जगरानी तिराहे की तरफ से आने वाला यातायात खुर्रमनगर चौराहे की तरफ नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात टेढ़ीपुलिया चौराहा से कुर्सी रोड होते हुये मामा चौराहा से चर्च रोड होते हुये रोहताश अपार्टमेंट तिराहे से बाए रहीमनगर चौराहा से 35वीं पीएसी, महानगर होते हुये कुकरैल बन्धा रोड होते हुए अथवा रोहताश अपार्टमेंट तिराहे से पिकनिक स्पॉट रोड होते हुये खुर्रमनगर चौराहा से अपने गन्तव्य को जा सकेगा.

खुर्रमनगर चौराहा की तरफ से आने वाला यातायात जगरानी तिराहा की तरफ नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात खुर्रमनगर चौराहा से रहीमनगर रोड होते हुये रोहताश अपार्टमेंट तिराहे से दाहिने मामा चौराहा, कुर्सी रोड होते हुये टेढ़ीपुलिया चौराहा होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा.

परेशानी होने पर यहां करें कॉल
इस दौरान किसी भी इमरजेंसी में वैकल्पिक मार्ग के अभाव में प्रतिबन्धित मार्ग पर भी एम्बुलेंस, शव वाहन, फायर सर्विस, स्कूली वाहन इत्यादि को ट्रैफिक पुलिस और स्थानीय पुलिस जाने देगी. इसके अलावा ट्रैफिक कन्ट्रोल नंम्बर-9454405155 पर कॉल करके इमरजेंसी में मदद भी मांगी जा सकती है.