20 से 23 जनवरी तक नहीं होगी लखनऊ के होटलों में एडवांस बुकिंग, जानें कारण

# ## Lucknow

(www.arya-tv.com) लखनऊ : अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनकर तैयार है. मंदिर में रामलला को विराजमान करने की तैयारी चल रही हैं. 22 जनवरी को राम मंदिर का उद्घाटन होने जा रहा है. इस दिन मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा भी होगी. जहां यजमान की भूमिका में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नजर आएंगे. अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को देखने के लिए देशभर के कोने-कोने से बड़ी संख्या में लोगों के पहुंचने की संभावना हैं. ऐसे में प्रमुख सचिव की ओर से एक नया आदेश जारी कर दिया गया है, जिसके मुताबिक लखनऊ का कोई भी होटल अपने यहां एडवांस बुकिंग अभी से नहीं करेगा. न ही बेवजह की वसूली करेगा.

अपर मुख्य सचिव गृह संजय प्रसाद ने होटल संगठन लखनऊ के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की. जिसके दौरान उन्होंने आदेश दिया कि 20, 21, 22 व 23 जनवरी 2023 को होटल कोई भी एडवांस बुकिंग न करें. अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम काफी भव्य होगा. जिसको देखते हुए जनपद में बहुत अधिक संख्या में अतिथियों का आगमन होना है. गौरतलब है कि अधिकारियों की इस बात की आशंका है कि अतिथियों की अधिक संख्या को देखते हुए लखनऊ के होटल अपना किराया बढ़ा सकते हैं.

अपर मुख्य सचिव ने दिया ये निर्देश
अपर मुख्य सचिव (गृह)संजय प्रसाद ने होटल संगठनों को ये निर्देश दिया कि प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में आने वाले लोगों को लखनऊ की मेहमान नवाजी से रूबरू कराया जाए ताकि वह अच्छा अनुभव लेकर वापस लौटें. बता दें कि अयोध्या से लखनऊ करीब है. ऐसे में इस कार्यक्रम में शामिल होने वाले बड़ी संख्या में लोग अयोध्या में न ठहर के लखनऊ के ही होटल में एडवांस बुकिंग करेंगे इसीलिए यह फैसला लिया गया है.

इन लोगों का होगा पुलिस वेरीफिकेशन
पुलिस आयुक्त एस बी शिरडकर ने आदेश दिया है कि होटल में नौकरी करने वाले सभी नए नियुक्त लोगों का पुलिस वेरीफिकेशन कराया जाए. पुलिस वेरिफिकेशन में पुलिस प्रशासन द्वारा पूरा सहयोग दिया जाएगा. होटल से अनुबंधित टैक्सी चालकों का भी पुलिस वेरीफिकेशन कराया जाएगा.

एडवांस बुकिंग को करें निरस्त
लखनऊ के जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार ने इस दौरान बैठक में कहा कि अगर लखनऊ के किसी भी होटल ने एडवांस बुकिंग कर ली है तो तुरंत निरस्त कर दें. साथ ही अपने होटल के हर एक एक कमरे से जुड़ी हुई पूरी जानकारी वेबसाइट पर साझा करें.