लखनऊ में आज इन सड़कों से संभल कर निकलें, सुबह सात बजे से बंद रहेंगे ये रास्ते

# ## Lucknow

(www.arya-tv.com) गणेश चतुर्थी पर्व पर मूर्ति विसर्जन और शोभायात्रा के बुधवार को लखनऊ शहर के कई रास्ते बंद रहेंगे. ट्रैफिक डायवर्जन सुबह सात बजे से लेकर सभी शोभायात्रा खत्म होने तक जारी रहेगा. यातायात पुलिस की ओर से जारी की गई सूचना के मुताबिक बुधवार को जिन रास्तों पर ट्रैफिक डायवर्जन रहेगा उनमें ये सभी रास्ते शामिल हैं.

  • फैजाबाद की तरफ से कैसरबाग जाने वाली रोडवेज बसों को जीटीआई से गोमतीनगर की तरफ मोड़ दिया जायेगा, जहां से वो समता मूलक, गांधी सेतु, पीएनटी, संकल्प वाटिका, चिरैयाझील, क्लार्क अवध के पीछे से सीडीआरआई होते हुए कैसरबाग जाएंगी.
  • सीतापुर रोड से कैसरबाग आने वाली रोडवेज और सिटी बसें मड़ियांव, पुरनिय और डालीगंज रेलवे क्रासिंग, पक्का पुल, शाहमीना, डालीगंज पुल, सीडीआरआई होते हुये कैसरबाग जायेगीं और वापसी में बलरामपुर ढाल, शहीद स्मारक होकर जाएंगी.
  • चौक डालीगंज पुल की ओर से आने वाला सामान्य यातायात क्लार्क अवध तिराहे सेसीधे सुभाष चौराहा होकर नहीं जा सकेगा, यह यातायात क्लार्क अवध तिराहे से चिरैयाझील होकर जा सकेगा.
  • डालीगंज पुल इक्का तांगा स्टैण्ड चौराहा से आने वाला यातायात गोमती नदी बंधा (झूलेलाल पार्क) होकर नदवा कालेज की ओर नहीं जा सकेगा. यह यातायात गोमती नदी पुल पार कर या सीधे उमरावसिंह धर्मशाला होकर, आईटी चौराहा की ओर से जा सकेगा.
  • टेलीफोन एक्सचेंज चौराहा से मकबरा रोड की ओर से सामान्य यातायात परिवर्तन चौक की ओर नहीं जा सकेगा, यह यातायात कैसरबाग बस अड्डा या सीडीआरआई तिराहा, क्लार्क अवध होकर जा सकेगा.
  • निराला नगर की ओर से आने वाला यातायात आईटी चौराहा से विश्वविद्यालय मार्ग होकर सुभाष चौराहा की ओर नहीं जा सकेगा. यह यातायात आईटी चौराहा से बायें और दाहिने मुड़कर समथर पेट्रोल पम्प होते हुए निशातगंज और डालीगंज पुल से जा सकेगा.
  • कैसरबाग और सीडीआरआई और क्लार्क अवध तिराहा की ओर से आने वाला यातायात से सुभाष चौराहे की ओर नहीं आ सकेगा, बल्कि यह यातायात क्लार्क अवध तिराहे से सीधे कृष्णा मेडिकल सेंटर होते हुए चिरैयाझील तिराहा की ओर से जा सकेगा.
  • हजरतगंज चौराहा और परिवर्तन चौक की ओर से आने वाला यातायात सुभाष चौराहा से हनुमान सेतु होकर आईटी चौराहा की ओर नहीं जा सकेगा. यह यातायात मकबरा रोड, टेलीफोन एक्सचेन्ज, सीडीआरआई या चिरैयाझील से होकर जा सकेगा.
  • हनुमान सेतु नदवा बन्धा तिराहे से नदवा बन्धा रोड झूलेलाल पार्क की ओर सामान्य यातायात नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात आईटी चौराहा होकर जा सकेगा.
  • प्रतिबंधित रास्तों से एंबुलेंस, स्कूल बस के साथ ही इमरजेंसी सेवाएं जैसे फायर ब्रिगेड की गाड़ी तक जा सकेंगी. इसके अलावा यात्रियों को कोई भी दिक्कत होने पर वे यातायात पुलिस कंट्रोल रूम के नंम्बर-9454405155 पर सम्पर्क कर सकते हैं.