वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के दो दिवसीय कार्यक्रमों के कारण ट्रैफिक एडवाइजरी, जानें क्या हैै है पूरा मामला

UP Varanasi Zone

(www.arya-tv.com) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दो दिवसीय काशी दौरे व वीवीआइपी आगमन के मद्देनजर ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की गई है। एडीसीपी यातायात दिनेश कुमार पुरी के अनुसार कार्यक्रम के दौरान नगर क्षेत्र में जाम की स्थिति उत्पन्न होने से इन्कार नहीं किया जा सकता है। इसके मद्देनजर आमजन के सुगम आवागमन के लिए यातायात पुलिस कमिश्नरेट ने ट्रैफिक प्लान बनाया है। लोगों से अपील की गई है कि आवागमन के लिए वैकल्पिक व निर्धारित मार्गों का प्रयोग करें, जिससे उन्हें यातायात संबंधी किसी असुविधा का सामना नहीं करना पड़े तथा अनावश्यक रूप से उनके समय का नुकसान न हो।

जौनपुर की तरफ से आने वाली रोडवेज व प्राइवेट बसों का आवागमन बाबतपुर पुलिस चौकी ( वाराणसी ग्रामीण ) के आगे पूर्णत: प्रतिबन्धित रहेगा।

गाजीपुर की तरफ से आने वाली रोडवेज व प्राइवेट बसों का आवागमन 13 दिसंबर को संदहा चौराहा ( वाराणसी ग्रामीण तथा 14 दिसंबर को चौबेपुर वाराणसी ग्रामीण) के आगे ( स्वर्वेद आश्रम उमरा के कार्यक्रम के दृष्टिगत पूर्णत: प्रतिबन्धित रहेगा।

मुगलसराय चंधासी कोयला मंडी से पड़ा चौराहा की तरफ तथा एनएच -02 कटरिया बार्डर अंडर पास से रामनगर की तरफ भारी वाहनों, रोडवेज, प्राइवेट बसों का आवागमन पूर्णत प्रतिबन्धित रहेगा ।