अयोध्या में 130 रुपये प्रति किलो बिक रहा टमाटर:1 सप्ताह में 70 रुपये किलो महंगा हुआ

# ## UP

(www.arya-tv.com) बिपरजॉय तूफान के कारण हुई बारिश से एक तरफ महाराष्ट्र, राजस्थान और गुजरात जैसे राज्यों में टमाटर की फसल प्रभावित हुई, तो दूसरी ओर बिहार और पश्चिम बंगाल में भीषण गर्मी के कारण भी टमाटर की फसल का नुकसान हुआ है। अयोध्या समेत पूरे उत्तर प्रदेश में टमाटर 130 किलो तक पहुंच गया है। 1 सप्ताह में 70 रुपये किलो टमाटर महंगा हुआ है।

1900% तक का इजाफा हुआ

टमाटर का आवक मंडी में अचानक कम होने से, कीमत आसमान छूने लगे हैं। टमाटर की कीमतों में रातों-रात भरी दी हुई है। अयोध्या मंडी के टमाटर के थोक विक्रेता का कहना है कि महज एक महीने पहले तक उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र जैसे कई राज्यों में टमाटर दो रुपये प्रति किलोग्राम से आठ रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर बिक रहा था। पर जैसे की मानसून की पहली बारिश की खबरें आईं, सबसे पहले टमाटर की कीमतों में ही बढ़ोतरी होनी शुरू हो गईं। बीते एक से दो महीने के दौरान टमाटर की में कीमतों में 1900% तक का इजाफा हुआ है।

100 से 130 रुपये में बिक रहा टमाटर

अयोध्या में टमाटर 100 रुपये से लेकर 130 रुपये किलो तक बिक रहा है। हालांकि थोक सब्जी मंडी में 80-90 रुपये ही बिक रहा रहा है। टमाटर के साथ ही हरा मिर्चा और अदरक के दाम में भी इजाफा हुआ है। वहीं टमाटर के बढ़ते दाम को लेकर कारोबारी भी असमंजस में है। 10 में मिल रहा एक से दो टमाटर

सब्जी खरीददारी कर रही सुनैना बताती हैं कि टमाटर के दाम रातों-रात बढ़ गए हैं। 2 महीने पहले 20 रुपये प्रति किलो बिकने वाला टमाटर अब 10 में 1 से 2 टमाटर मिल रहा है।