टोक्यो ओलिंपिक LIVE:भारतीय मुक्केबाज लवलिना की बाउट कुछ ही देर में, सिमरनजीत कौर हारीं

Game

(www.arya-tv.com)भारतीय महिला मुक्केबाज लवलिना बोरगोहेन अब से कुछ ही देर में टॉक्यो ओलिंपिक में अपनी क्वार्टर फाइनल बाउट में उतरेंगी। अगर लवलिना यह मुकाबला जीत जाती हैं तो उनका मेडल पक्का हो जाएगा। एक अन्य भारतीय मुक्केबाज सिमरनजीत कौर 60 किलो वेट कैटेगरी में थाईलैंड की सुदापोर्न सीसोंदी से 5-0 से हार कर पहले राउंड में बाहर हो गईं।

दूसरी ओर दीपिका कुमारी आर्चरी के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई है। उन्होंनें प्री-क्वार्टर फाइनल में रूस की सेनिया पेरोवा को शूटआउट में 6-5 से हराया। वह क्वार्टर फाइनल में साउथ कोरिया की एन सेन से भिड़ेंगी। क्वार्टर फाइनल का मुकाबला आज ही सुबह 11 बजे है।

दीपिका ने सेनिया से पहला सेट 27-25 से जीता, जबकि दूसरा सेट सेनिया ने 27-26 से जीत लिया। तीसरे सेट में सेनिया ने 28-27 से जीत दर्ज की। इसके बाद चौथे सेट में सेनिया ने वापसी की और 26-26 की बराबरी की। इसके बाद पांचवा सेट 28-25 से जीता। मुकाबला शूटआउट पर गया। इसमें दीपिका ने 10 पॉइंट लिए, वहीं सेनिया 8 पॉइंट ही ले पाई।

वही, आज बॉक्सिंग में लवलीना बोरगोहेन, बैडमिंटन में पीवी सिंधु चुनौती पेश करेंगी। लवलीना और सिंधु को क्वार्टर फाइनल मैच खेलना है। अगर लवलीना यह बाउट जीत जाती हैं तो एमसी मेरीकॉम के बाद ओलिंपिक मेडल पक्का करने वाली भारत की सिर्फ दूसरी महिला मुक्केबाज बन जाएंगी। सिंधु के सामने जापान की अकाने यामागूची की कड़ी चुनौती है।

शूटिंग– महिलाओं की 25 मीटर एयर पिस्टल इवेंट के क्वालिफाइंग मुकाबले से भारतीय निशानेबाज मनु भाकर और राही सरनोबत बाहर हो गई हैं। भाकर ने 582 का स्कोर कर 11वें स्थान पर जबकि राही 573 अंक लाकर 32वें स्थान पर रहीं।

एथलेटिक्स-भारत के अविनाश साबले पुरुषों की 3000 मीटर स्टीपलचेज के राउंड हीट 2 में सातवें स्थान पर रहे। हालांकि उन्होंने 8 मिनट 18.12 सेकेंड का समय निकालकर नया नेशनल रिकॉर्ड बनाया।

हॉकी-भारी बारिश के चलते भारतीय महिला हॉकी टीम का मुकाबला सुबह 9.15 से शुरू होगा। भारतीय टीम का मुकाबला आज आयरलैंड की टीम से है। जबकि दोपहर 03:00 बजे: भारत बनाम जापान, पुरुष पूल-ए मैच

तीरंदाजी
सुबह 11:15 बजे से: क्वार्टर फाइनल मुकाबले
दोपहर 12:15 बजे से: सेमीफाइनल मुकाबले
दोपहर 12:15 बजे से: सेमीफाइनल मुकाबले
दोपहर 01:00 बजे: ब्रॉन्ज मेडल मैच
दोपहर 01:15 बजे: गोल्ड मेडल मैच

एथलेटिक्स
सुबह 08:45 बजे: एमपी जाबीर, पुरुषों की 400 मीटर बाधा दौड़, पहला राउंड हीट 5
सुबह 08:45 बजे: दुती चंद, महिलाओं की 100 मीटर, पहला राउंड हीट
शाम 04:42 बजे: मिश्रित चार गुणा 400 मीटर रिले दौड़, पहला राउंड हीट 2

बैडमिंटन
दोपहर 01:15 बजे: पीवी सिंधु बनाम अकाने यामागुची (जापान), महिला एकल क्वार्टर फाइनल

घुड़सवारी
दोपहर 02:00 बजे: फौवाद मिर्जा