लखनऊ के बाद अयोध्या-वाराणसी में खुलेगा लुलु मॉल:जापानी कंपनी यूपी के 30 शहरों में खोलेगी

# ## Lucknow

(www.arya-tv.com) लखनऊ में ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट का आज दूसरा दिन है। यूपी सरकार के साथ जापानी कंपनी ने 7200 करोड़ के निवेश का समझौता किया है। जापान का HMI ग्रुप आगरा, अयोध्या और वाराणसी सहित 30 प्रमुख शहरों में होटल खोलेगा। HMI ग्रुप के निदेशक( पब्लिक रिलेशन) टाकामोटो योकोयामा ने कहा कि इस तरह से हम करीब 10 हजार लोगों को जॉब दे सकेंगे। यूपी में पर्यटन विकास की संभावनाएं होटल इंडस्ट्री के लिए अनुकूल हैं।

लुलु मॉल लखनऊ के बाद अयोध्या, वाराणसी समेत कई शहरों में मॉल खोलेगा। ये भी तय हुआ है कि सेल्फ हेल्प ग्रुप (एसएचजी) के बने प्रोडक्ट्स भी लुलु मॉल में मिलेंगे। वहीं थोड़ी में परिवहन मंत्री नितिन गडकरी समिट में शामिल होंगे।

UAE के मिनिस्टर बोले-5 साल में 100 बिलियन डॉलर का बिजनेस

मंत्री राकेश सचान ने कहा कि 23 सितंबर 2021 को भारत सरकार और UAE के बीच आर्थिक सहयोग को लेकर साझेदारी हुई थी। इस साझेदारी के चलते UAE और भारत के बीच एक्सपोर्ट और इम्पोर्ट 50 बिलियन डॉलर तक पहुंच गया है।

UAE के मिनिस्टर ऑफ स्टेट एचई अहमद बिन अली अल सेझ ने कहा कि उत्तर प्रदेश के साथ हमने हाल ही में गवर्नमेंट टू गवर्नमेंट सहयोग को आगे बढ़ाया है। हम उत्तर प्रदेश में परंपरागत निवेश के अलावा नए और उभरते क्षेत्रों पर भी फोकस कर रहे हैं। इनमें डिफेंस, स्पेस, फूड प्रोसेसिंग, एग्रीकल्चर प्रोसेसिंग, क्लाइमेट, ड्रोन टेक्नोलॉजी, लॉजिस्टिक समेत कई अन्य क्षेत्र शामिल हैं। इसी कड़ी में UAE की कुछ कंपनियां उत्तर प्रदेश में फूड पार्क्स बनाने जा रही हैं। हमने लक्ष्य तय किया है कि अगले 5 वर्षों में UAE का भारत के साथ कुल व्यापार 100 बिलियन डॉलर तक पहुंचेगा।

समिट में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने पहुंचकर प्रदर्शनी देखी…

लखनऊ में ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट के पहले दिन 18,643 MOU साइन हुए। यह 32 लाख 92 हजार करोड़ के यानी करीब 33 लाख करोड़ के हैं। यह अमाउंट यूपी के बजट से 5 गुना ज्यादा है। प्रदेश का सालाना बजट 6 लाख करोड़ का है। सीएम योगी ने दावा किया कि समिट प्रदेश की $1 ट्रिलियन इकोनॉमी के लक्ष्य को पूरा करने वाला होगा। उन्होंने कहा कि इस निवेश से प्रदेश में 92 लाख लोगों को रोजगार मिलेगा।

समिट में सबसे ज्यादा निवेश प्रस्ताव पश्चिमांचल को मिले हैं। इसके बाद पूर्वांचल और फिर मध्यांचल और बुंदेलखंड का नंबर है। पश्चिमांचल को 14 लाख 81 हजार करोड़ के प्रस्ताव मिले हैं। यह कुल निवेश का 45% है। इसमें सबसे ज्यादा नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद और मेरठ के हैं। इसके अलावा, लखनऊ और वाराणसी में 1-1 लाख करोड़ का निवेश आया है।

शनिवार यानी आज केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी समिट में शामिल होंगे। वह ई-मोबिलिटी, व्हीकल्स और फ्यूचर मोबिलिटी पर बात रखेंगे। 10 से 12 फरवरी यानी 3 दिन तक चलने वाली समिट का शनिवार को दूसरा दिया है। डिफेंस एक्सपो ग्राउंड में हो रही इस समिट में 16 देश की 340 कंपनियां शामिल हुई हैं।