6 दिन बाद गर्मी से मिलेगी राहत, बारिश के आसार:28-29 जून को तेज बारिश की संभावना

# ## Agra Zone

(www.arya-tv.com)  गर्मी और उमस से परेशान लोगों को मंगलवार से राहत मिल सकती है। 28 और 29 जून को बारिश होने का पूर्वानुमान मौसम विभाग ने जताया है। मौसम विभाग ने बताया कि 28 मई से एक जुलाई तक मौसम में बदलाव रहेगा। बादल छाएंगे और बारिश होगी। ऐसे में तापमान में भी गिरावट आएगी। आने वाले सात दिनों तक गर्मी से निजात मिलेगी।

उमस ने कर रखा है परेशान
पिछले एक सप्ताह से गर्मी और उमस ने शहरवासियों को परेशान कर रखा है। लोगों को पसीने से तरबतर कर रखा है। तापमान भी 41 डिग्री के ऊपर ही दर्ज किया गया है। आलम ये है कि घरों में लगे कूलर और पंखे भी राहत नहीं दे पा रहे हैं। कूलर के सामने बैठेने पर भी पसीना आ रहा है। रात में भी गर्मी और उमस से राहत नहीं मिल रही है।

एक जुलाई तक बारिश की संभावना
गर्मी और उमस से परेशान शहरवासियों को मंगलवार से राहत मिलने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार, 28 जून को हल्की बारिश हो सकती है, जबकि 29 और 30 जून को भारी बारिश की संभावना है। एक जुलाई को हल्की बारिश होने के आसार हैं। दो और तीन जुलाई को बादल छाए रहेंगे, लेकिन बारिश नहीं होगी। हालांकि, तापमान में 30 डिग्री सेल्सियस तक ही रहेगा। ऐसे में आने वाला सप्ताह गर्मी से राहत देने वाला है।