पत्नि का पता लगाने के​ लिए काट रहा ​थाने के चक्कर, साथ में बच्चे परेशान

Agra Zone

आगरा (www.arya-tv.com) पत्नी की बरामदगी के लिए पति बच्चों के साथ तीन महीने से थाने और अधिकारियों के चक्कर काट रहा है। पीड़ित का आरोप है कि जिन महिलाओं पर पत्नी को गायब करने का शक है, पुलिस उनसे पूछताछ नहीं कर रही है।

शास्त्रीपुरम निवासी बनवारी लाल शर्मा ने बताया उसकी शादी सितंबर, 2010 में नारी संरक्षण गृह में रहने वाली अनाथ चांद शर्मा के साथ हुई थी। वह आटो चालक है। उनके दो बेटियां हैं। बनवारी के अनुसार 17 जुलाई 2021 को उसका पत्नी से झगड़ा हो गया।

वह काम पर चला गया, पीछे से पत्नी दोनों बेटियों को घर पर छोड़कर चली गई। पति का आरोप है कि पत्नी को बरगलाने के पीछे शास्त्रीपुरम व बोदला में रहने वाली तीन महिलाओं का हाथ है। उनसे पूछताछ की तो वह एक दूसरे पर चांदनी के बारे में जानकारी होने की कहने लगीं। पति का आरोप है कि वह थाने से लेकर अधिकारियों के यहां तीन महीने से चक्कर काट रहा है।

पुलिस सुनवाई नहीं कर रही है। जिन महिलाओं पर पत्नी को गायब करने का शक है, पुलिस से उनसे पूछताछ करने को कहा, जिससे पत्नी को बरामद किया जा सके। मगर, पुलिस कहती है कि गुमशुदगी दर्ज करा दो। मंगलवार को पीड़ित सीओ हरीपर्वत के कार्यालय पर बच्चों को साथ लेकर पत्नी की बरामदगी को गुहार लगाने पहुंचा। वहां से थाने को कार्रवाई के निर्देश दिए गए।